कोटा. राज्य सरकार के 1 साल पूरे होने पर शुक्रवार को जिला प्रशासन की तरफ से सूचना केंद्र के सभागार में प्रदर्शनी लगाई गई है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन कोटा के प्रभारी सचिव पीके गोयल ने किया. हालांकि कोटा जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को आना था, लेकिन उनका कोटा दौरा निरस्त होने के चलते वे नहीं आए.
उद्घाटन के मौके पर संभागीय आयुक्त एलएन सोनी, जिला कलेक्टर ओम प्रकाश कसेरा सहित अन्य कई अतिथि मौजूद थे. प्रभारी सचिव पीके गोयल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने जो भी योजनाएं चला रखी है, उनसे संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई है, ताकि आम जनता को जागरूक किया जा सके. साथ ही वह किस तरह से राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, इसकी जानकारी उन्हें मिल सके.
साथ ही जो भी विकास कार्य सरकार ने करवाए हैं. उनके बारे में भी आम जनता को अवगत प्रदर्शन के जरिए करवाया गया है. कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से सरकार के 1 साल पूरे होने पर प्रकाशित की गई पुस्तिका का भी विमोचन किया गया है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता, शहर अध्यक्ष रविंद्र त्यागी व नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रहे अनिल सुवालका सहित कई कांग्रेसी नेता भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.
पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'
प्रदर्शनी में नगर निगम, नगर विकास न्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सांख्यिकी विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व जिला प्रशासन की प्रदर्शनी में स्टॉल लगाई गई है और इन विभागों द्वारा किए जा रहे नए विकास के कार्य करवाए जा रहे हैं. उनको प्रदर्शित किया गया है.