कोटा. शहर के सीएडी रोड सोफिया स्कूल के सामने एक होजरी की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने हवाई अड्डे की जमीन पर कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन में करीब 50 फीट लंबी और दस फिट ऊंची पक्की दीवार का निर्माण कर लिया था. इस पर कार्रवाई करते हुए यूआईटी के अतिक्रमण दस्ते की दीवार को ध्वस्त किया. वहीं इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए पुलिस और यूआईटी का भारी लवाजमा मौके पर मौजूद रहा.
यूआईटी के अधिशासी अभियंता सीपी शुक्ला ने बताया कि सरकारी जमीन पर करीब 50 फीट लंबी दीवार और 15 फीट ऊंची दीवार बनाकर कब्जा किया हुआ था, जिसको आज यूआईटी के दस्ते ने हटा दिया है.
यह भी पढ़ेंः कोटाः रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बढ़ने से कोरोना कंट्रोल रूम स्थापित, प्रभारी ने किया निरीक्षण
यूआईटी थाने के सीआई आशीष भार्गव ने बताया कि लॉकडाउन में होजरी संचालक ने मौके का फायदा उठाकर सरकारी जमीन पर कब्जा करने की मंशा से दीवार का पक्का निर्माण कर लिया था. उन्होंने बताया कि यूआईटी थाना पुलिस के साथ यूआईटी का जाप्ता और अधिकारियों की मौजूदगी में इस दीवार को जेसीबी की सहायता से हटाया गया. फिलहाल दुकानदार के खिलाफ यूआईटी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं यूआईटी ने भी दुकानदार को दोबारा दीवार नहीं बनाने की चेतावनी दी है.