कोटा. कोरोना वायरस से जंग को लेकर पूरा देश बढ़-चढ़कर आगे आ रहा है. लोग अपनी जमा पूंजी में से कुछ हिस्सा देश को समर्पित कर रहे हैं, ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग को तेज किया जा सके और जरूरतमंद लोगों तक उस राशि का लाभ पहुंचाया जा सके. ऐसे में अब कोटा के छावनी निवासी 101 वर्षीय बुजुर्ग महिला भी आगे आई हैं.
बता दें कि बुजुर्ग महिला लीलावती जैन ने भी अपनी जमा पूंजी में से एक लाख 6 हजार 101 रुपए कोरोनावायरस की जंग में समर्पित किए हैं. इस राशि का चेक उनके घर पर लेने पहुंचे कोटा के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर आरडी मीणा को सौंपा गया.
लीलावती के पुत्र सुधीर जैन का कहना है कि घर में कोरोनावायरस बीमारी के संबंध में बातचीत चल रही थी. इसी दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने भी राशि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए समर्पित की है. इस बात से उनकी मां लीलावती भी कहने लगी कि अब 101 बसंत देख चुके हैं, लेकिन उनके पास कुछ राशि है, जो अब उनके काम नहीं आएगी. इसे वह देश की जनता को समर्पित करना चाहती हैं.
खुद कलेक्ट्रेट नहीं जा सकी तो एडीएम लेने पहुंचे चेक
बुजुर्ग लीलावती जैन चलने फिरने में अब कम ही सक्षम हैं. ऐसे में उन्हें सहारा लेकर ही चलाया जाता है लेकिन उनके हौसलों में कोई कमी नहीं है. उन्होंने भी सभी देशवासियों का हौसला बढ़ाने के लिए जीवन भर की बचत की कमाई कोरोना राहत फंड में समर्पित करने की इच्छा जताई, लेकिन वह इसके लिए जिलाधीश कार्यालय नहीं जा पा रही थी.
पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
ऐसे में उन्होंने अपने परिचितों से जिलाधीश तक यह बात पहुंचाने का आग्रह किया. जब कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा तक यह बात पहुंची, तो उन्होंने खुद एडीएम सिटी आरडी मीणा को महिला की सहायता राशि लेने के लिए उनके घर भेजा.