कोटा. प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैले इसके चलते राज्य सरकार ने लॉक डाउन किया हुआ है, बस, टैक्सी और ट्रेनें संचालित नहीं हो रही है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में वाहनों का रेलमपेल सड़कों पर नजर आ रही है. सभी लोग पूछने पर कह रहे हैं कि वे इमरजेंसी में बाहर निकल रहे हैं. जबकि बड़ी संख्या में ऑटो और टैक्सी अभी संचालित हो रही है. एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद लोग सड़कों पर बड़ी मात्रा में नजर आए.
कार, ऑटो, बाइक और स्कूटरों के जरिये लोग आते दिख जाते है. हर चौराहे पुलिस के जवान लगातार लोगों को समझा रहे थे और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने का संदेश दे रहे थे, पुलिस की गाड़ियां लगातार माइक पर अनाउंसमेंट कर लोगों को अपने घर मे रहने और कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रति हिदायत दे रही हैं. वहीं, सख्ती दिखाते हुए ऑटो और टैक्सी परमिट की गाड़ियों को चौराहे पर रुकवाया भी जा रहा है.
पढ़ें- Corona: RU के शिक्षक आए मदद के लिए आगे, मुख्यमंत्री सहायता कोष में देंगे एक दिन का वेतन
इसके साथ ही चालकों को हिदायत दे रही है कि वह घर पर ही रहे बाहर नहीं निकले. जिला प्रशासन ने 62 ऑटो चालकों को अनुमति दी है कि वे अपने ऑटो को इमरजेंसी के समय उपयोग कर सकते हैं. बता दें कि सीएम ने निर्देश जारी करते हुए 31 तारीख तक लॉक डाउन घोषित किया, जिसके बाद सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल सभी दफ्तर बंद किए हैं.