कोटा. शहर में चल रहे हजारों करोड़ों के निर्माण कार्य आगामी बारिश में आम जनता के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं. हल्की फुल्की बारिश में ही जगह-जगह कीचड़ अभी से हो गया है. साथ ही कई रास्ते डायवर्टेड हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश रास्ते कच्चे ही हैं. इसके चलते वहां पर कीचड़ होगा और फिसल कर वाहन चालक भी घायल भी हो सकते हैं.
मानसून के चलते कच्चे रास्तों से निकलना भी लोगों के लिए मजबूरी हो जाएगी. हालात ऐसे हो सकते हैं कि जगह-जगह जाम जैसी स्थिति बन जाए, क्योंकि सड़कें अधिकांश जगह की खुदी हुई हैं. जहां से रास्ते डायवर्ट भी हैं, बूंदाबांदी के बाद ही जगह-जगह फिसलन हो गई है. हालात ये हैं कि दुर्घटना का अंदेशा हर जगह बना हुआ है.
![bad roads of Kota, rain in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-03b-uit-mansoon-03-26june-pkg-7201654_26062021182042_2606f_1624711842_783.jpg)
निर्माण स्थलों पर भी सुरक्षा की अनदेखी
शहर में अधिकांश जगह जा निर्माण कार्य चल रहे हैं. वहां पर गहरे गड्ढे खोदे गए हैं, लेकिन सुरक्षा की अनदेखी ही की जा रही है. ऐसे में बारिश का पानी जब इन गड्ढों में भर जाएगा, तो वाहन चालकों को सड़क नजर नहीं आएगी और इसके चलते दुर्घटना होने की आशंका रहेगी. यूआईटी के अधीन कार्य कर रहे कई संवेदकों ने जगह-जगह गड्ढे किए हुए हैं, लेकिन निर्माण साइट को पूरी तरह से कवर नहीं किया गया है और पर्याप्त सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं. ऐसे में अंधेरे में वाहन चालक इनमें गिर कर दुर्घटना ग्रसित हो सकते हैं.
![bad roads of Kota, rain in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-03b-uit-mansoon-03-26june-pkg-7201654_26062021182042_2606f_1624711842_108.jpg)
पढ़ें- Exclusive: जयपुर में जल्द ही कचरे का होगा सेग्रीगेशन और रीसाइक्लिंग, C&D वेस्ट प्लांट भी होगा शुरू
बोरखेड़ा थेगड़ा रोड पर सड़क पर धंस गया बजरी का ट्रक
तेज बारिश के बाद शहर में निर्माण कार्यों के चलते खासी समस्या आम जनता को हो रही है. हाल ही में थोड़ी सी बारिश कोटा शहर में हुई थी, जिसके चलते बोरखेड़ा से थेगड़ा जाने वाले मार्ग पर एक बजरी का ट्रक फंस गया. इस मार्ग पर कुछ दिन पहले सीवरेज लाइन डालने का काम आरयूआईडीपी ने किया था. जिसके बाद सड़क काफी उबड़ खाबड़ हो रही है. सुबह ही इस पर बजरी का ट्रक जमीन बैठने के चलते धंस गया. काफी मशक्कत करते हुए दो क्रेनों की मदद से दोपहर में इसे निकाला गया. साथ ही बजरी को मौका स्थल पर ही खाली किया गया. ऐसा आने वाले समय में शहर के कई हिस्सों में हो सकता है, क्योंकि इसी तरह से सड़कें खुदी हुई हैं.
![bad roads of Kota, rain in Kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-03b-uit-mansoon-03-26june-pkg-7201654_26062021182042_2606f_1624711842_108.jpg)
इन जगह पर निर्माण कार्य के चलते रास्ता बंद
- विवेकानंद सर्किल से नवल चौराहा होते हुए स्कूल तक 200 मीटर का रास्ता पूरी तरह से बंद
- पुलिस लाइन के सामने 300 मीटर तक की रास्ता एकतरफा बंद
- चंबल की पुलिया से विवेकानंद चौराहा होते हुए अग्रसेन चौराहे तक सिंगल लेन का रास्ता
- चंबल नदी नयापुरा से कुन्हाड़ी की तरफ जाने वाली पुलिया बंद
- ज्वाला तोप से कैनाल पुलिया, इंदिरा गांधी सर्किल होते हुए शिक्षा विभाग के ऑफिस तक बंद
- छावनी चौराहे से इंदिरा गांधी सर्किल की तरफ जाने वाला 500 मीटर एक तरफा मार्ग बंद
- बोरखेड़ा, बजरंगनगर, थेगड़ा व देवली अरब रोड पर सैकड़ों कॉलोनियों में सीवरेज के काम के चलते रास्ते बंद
- गोबरिया बावड़ी, घंटाघर, एरोड्रम, अनंतपुरा व कुन्हाड़ी पेट्रोलपंप के पास के इलाकों में कई रास्ते डायवर्ट, कच्चे रास्तों से ही लोगों को गुजरना पड़ रहा
- गोबरिया बावड़ी से रोड नंबर 1 तक आने बजाने का 500 मीटर रास्ता डायवर्ट