कोटा. विज्ञान नगर इलाके में सड़क पर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला. इलाके में कुछ कुत्ते सड़क से गुजर रहे 7 साल के बच्चे पर टूटू पड़े. कुत्तों ने बच्चे को जगह-जगह से काट लिया और घसीटने की कोशिश की.
स्थानीय लोगों ने बच्चे को कुत्तों से बचाया और परिजनों के हवाले किया. बच्चे को परिजन एमबीएस अस्पताल ले गए और एंटी रेबीज इंजेक्शन के अलावा अन्य उपचार कराया. बच्चे के टांके भी लगे हैं. जानकारी के अनुसार ये बच्चा गौरांश विज्ञान नगर इलाके में भाभा पार्क में खेलने जा रहा था.
गौरांश घर से निकला ही थी कि कुत्तों का एक झुंड उस पर टूट पड़ा. जब तक पड़ोसी वहां पहुंचते तब तक गौरांश को कुत्ते कई जगह से काट चुके थे. बच्चे के पिता पवन का कहना है कि चींख सुनकर पड़ोसी और मोहल्ले वालों ने गौरांश को बचाया.
गोरांश के पिता ने कहा कि आवारा कुत्तों के हमले में गौरांश की जान भी जा सकती थी. इस घटना के लिए उन्होंने नगर निगम को भी कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि शहर में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. कुत्ते कई लोगों पर हमला कर चुके हैं.