कोटा. जिले में नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई है. ऐसा खुद प्रभारी मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की कैथून कस्बे में आयोजित मीटिंग में देखने को मिला. जब कांग्रेस के दो गुटों के समर्थक आपस में ही उलझ गए और उनके बीच जमकर जूतम पैजार भी हुई.
हालात ऐसे बने कि खुद जिले के प्रभारी व परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को मीटिंग छोड़कर सांगोद के लिए रवाना होना पड़ा. वहीं पूरे मामले को पुलिस को संभालना पड़ा. मामला कैथून नगर पालिका चुनाव को लेकर है. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास बतौर पर्यवेक्षक कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए कैथून कस्बे में पहुंचे थे.
जहां पर वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं का फीडबैक ले रहे थे. इसी दौरान मीटिंग में कांग्रेस के प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू और पूर्व चेयरमैन नसरुद्दीन के समर्थकों के बीच टिकट वितरण को लेकर नोकझोंक शुरू हो गई. जिसमें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. जिससे निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर हो गई. इस नोकझोंक के चलते बैठक में जमकर हंगामा बरपा और देखते ही देखते कांग्रेस के दो गुटों के कार्यकर्ताओं में आपस में लाते घुसे चल गए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे के साथ जमकर हाथापाई की. इस हंगामे के बाद माहौल बिगड़ता देख बीच में ही मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, बैठक छोड़ सांगोद के लिए रवाना हो गए. हंगामे को बढ़ता देख पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा.