रामगंजमंडी (कोटा). रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार के यूडीएचमंत्री शांति धारीवाल को आड़े हाथ लेते हुए हाड़ौती के अस्पतालों के लिए आई ऑक्सीजन को जयपुर भेजने का आरोप लगाया है. दिलावर ने कहा, हाड़ौती में ऑक्सीजन, रेमडेसिविर इंजेक्शन और बेड के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं. इसी को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 28 मीट्रिक टन ऑक्सीजन हाड़ौती में भेजी थी. लेकिन इस निकम्मी सरकार के मंत्री धारीवाल और सीएम अशोक गहलोत ने मिलकर यहां से 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन को जयपुर भेज दी.
दिलावर ने कहा, राजस्थान सरकार ने हाड़ौती के अस्पताल को 15 मीट्रिक टन ऑक्सीजन एलॉट की थी, लेकिन उसको लाने से मंत्री धारीवाल ने मना कर दिया. यहां के अस्पतालों में सर प्लस ऑक्सीजन गैस हो रही है. ऐसा शांति धारीवाल का कहना है. इसी कारण से हॉस्पिटलों में त्राहि-त्राहि मच रही है. सरकार ने 28 मीट्रिक टन गैस हाड़ौती के अस्पतालों को आवंटित की थी. लेकिन मंत्री शांति धारीवाल ने हाड़ौती की जनता को मरने के लिए छोड़ दिया और अस्पतालों में मौत होना जारी है. लेकिन अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं है.
यह भी पढ़ें: बीकानेर के निजी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत, प्रशासन ने नकारा
विधायक ने कहा, प्रधानमंत्री ने हाड़ौती के लिए वेंटिलेटर भेजे थे, वेंटिलेटर तैयार हैं जो अस्पतालों में काम आ सकते थे. लेकिन अधिकारी उनका ऑक्सीजन के अभाव में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है.