कोटा. जिले में मंगलवार को स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं जयंती मनाई गई. इस अवसर पर कोटा कांग्रेस कार्यालय में कोटा शहर कांग्रेसियों और देहात कांग्रेसियों ने अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर लोगों ने अपने- अपने विचार प्रस्तुत किए.
देखने वाली बात यह थी कि दोनों कांग्रेसियों में विचारों को लेकर मतभेद नजर आया. स्वर्गीय राजीव गांधी का संदेश सबको साथ लेकर चलना था पर शहर जिला कांग्रेस के कार्यालय पर एक ही छत के नीचे कोटा देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा और शहर जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने अलग अलग श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया. देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज मीणा से जब अलग कार्यक्रम करने के बारे में जानकारी मांगी गई तो उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं
उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि कोटा देहात और शहर का कार्यक्रम अलग-अलग होता है.
पढ़ें. अपने ही बयान में उलझे शिवराज, राहुल गांधी को कुछ इस तरह बता डाला भगवान कृष्ण
अब आते हैं कोटा जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी पर उन्होंने बताया कि हमारा कार्यक्रम पूर्व में तय था और देहात कांग्रेस का कार्यक्रम बाद में होना था इसलिए दोनों प्रोग्राम कांग्रेस कार्यालय में अलग-अलग संपन्न हो रहे हैं.
वहीं राजसमंद में भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75 वीं जयंती पर जिला और ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक विकास समिति परिषद में हुई. बैठक में राजसमंद जिला अध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर पीसीसी सदस्य हरि सिंह राठौड़ ने पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि दी.
कार्यक्रम में देवकीनंदन गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी ने देश में संचार क्रांति के जनक के रूप में देश के अनेक आयाम स्थापित किए. उन्होंने बताया कि भारत में आज कंम्प्यूटर का प्रयोग भारत रत्न राजीव गांधी की ही देन है.
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल कोठारी ने कहा कि राजीव गांधी इस देश को नई दिशा दे कर गए हैं. इस मौके पर उन्होंने पूरे भारत के युवाओं को उनके जीवन के आदर्शों को अपनाने की बात कही.