कोटा: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) का 13वां सीजन सोमवार 23 अगस्त से शुरू हो चुका है. इसमें कोटा निवासी देशबंधु पांडे भी हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे. इस सीजन के लिए 10 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. जिनमें कोटा मंडल रेलवे के स्टोर में बतौर कार्यालय अधीक्षक तैनात देशबंधु पांडे भी चयनित हुए हैं. उनको लेकर केबीसी ने एक प्रोमो भी जारी कर दिया है. जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है और वो कोटा के स्टार बन गए हैं.
डॉ. दीपा का जयपुर में मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार, KBC की रह चुकी हैं प्रतिभागी
प्रोमो की खास बात है देशबंधु पांडे का अंदाज-ए-बयां. जो बड़े सहज और निराले तरीके से अपने दिल के जज्बात खोलकर रख देते हैं. बिग बी (Big B) यानी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan In KBC) से मिलते हैं तो बेलौस, बिंदास. प्रोमो में दिख रहा है कि देशबंधु अमिताभ बच्चन को भगवान कह रहे हैं. और इसके साथ ही उनका दंडवत प्रणाम लोगों को आकर्षित कर रहा है.
कोटा वासियों का इंतजार कब होगा खत्म?: बताया जा रहा है कि अगले एक-दो दिन में देशबंधु पांडे हॉट सीट (KBC Hot Seat) पर बैठे हुए नजर आएंगे. अमिताभ के प्रश्नों का उत्तर देते नजर आएंगे. प्रोमो के हिसाब से पांडे 11 वें प्रश्न का जवाब देते नजर आ रहे हैं.
बम बम भोले कह झूमते पांडे जी: प्रोमो में दिख रहा है कि फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट (KBC Fastest Finger First) में अपनी उंगलियों का कमाल दिखाने के बाद पांडे जी बम बम भोले का नारा लगाते हुए झूम रहे हैं. पांडे के साथ उनकी पत्नी भी केबीसी में नजर आई है. जिनका जिक्र बच्चन से करते हुए कहते हैं कि वो अपनी पत्नी की सभी बात मानते हैं और दावा करते हैं कि जीत की राशि भी पत्नी को देंगे.
लम्बे समय से कर रहे थे तैयारी: पांडे के साथी और पास पड़ोस के लोगों का कहना है कि पांडे जी लंबे समय से ही केबीसी (KBC) में जाने की तैयारियों में जुटे हुए थे और उनकी मेहनत रंग लाई है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि पांडे जी 11 वें के बाद किस पायदान पर पहुंचते हैं और कितनी राशि जीतते हैं? इसका पता जैसा कि होता है एपिसोड टेलीकास्ट होने पर ही चलेगा.
दूसरी तरफ डीआरएम ऑफिस (DRM Office) में पांडे का हॉट सीट (KBC Hot Seat) पर पहुंचने का मामला कर्मचारियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. उनको जानने वाले लोग कहते हैं कि पांडे अनुशासनप्रिय हैं. वो लंबे समय से केबीसी (KBC) में जाने की तैयारी कर रहे थे. अथक परिश्रम का परिणाम है कि वो हॉट सीट तक पहुंचने में सफल रहे और कोटावासियों को गर्व करने का मौका दिया.