कोटा. यूनिवर्सिटी में बुधवार को एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल पाठक के नेतृत्व में कोटा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को आनासागर टीटी कॉलेज की मान्यता रद्द करने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. रजिस्ट्रार ने आश्वासन दिया है, कि इस मामले की जांच होगी और छात्राओं की इंटर्नशिप कराने की व्यवस्था जल्द करवाई जाएगी.
एनएसयूआई के छात्रसंघ पदाधिकारी ने बताया, कि हाल ही में हुए छात्रों के साथ दुर्व्यवहार की घटना के चलते आनासागर कॉलेज निदेशक पर कई प्रकार के आरोप लगे हैं. जो शैक्षणिक माहौल को खराब करने वाले हैं. ऐसे में आनासागर कॉलेज की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए. वहीं छात्रों ने विश्वविद्यालय से आग्रह किया, कि जो शिकायतकर्ता छात्रा है, उनकी इंटर्नशिप किसी दूसरी जगह से कराई जाए.
पढ़ेंः Exclusive: रिश्वतखोरी का 'ऑडियो बम', जिला परिषद में 'चढ़ावे' के खेल का खुलासा
कोटा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने छात्रों को आश्वासन दिया, कि यदि आनासागर टीटी कॉलेज के निदेशक की ओर से छात्राओं को परेशान किया जाता है या कोई और बात सामने आती है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
रजिस्ट्रार ने कहा, कि नोटिस देकर विश्वविद्यालय में तलब किया गया है. साथ ही बुधवार को एक और नोटिस उसके खिलाफ देकर उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. यदि वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी की जाएगी और मान्यता भी रद्द की जा सकती है.