कोटा. जिले के ग्रामीण थाना इलाके के सीमलिया थाना क्षेत्र में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. युवक की कुछ अन्य लड़कों से मामूली कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया. इसके बाद युवक पर उन लड़कों ने हमला कर (Youth attacked by miscreants in Kota) दिया. जिसके बाद जान बचाने के लिए नेशनल हाईवे 27 की तरफ भागा.
हाईवे पर पहले वह एक बाइक से टकरा गया. उसका पीछा कर रहे युवक वहां भी पहुंच गए. उनसे बचने के लिए वह थोड़ी सी आगे और भागा. इसी दौरान एक कार से जा टकराया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. हमलावरों में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य चार आरोपी फरार हैं.
इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. इस पूरे मामले की जांच कोटा ग्रामीण पुलिस के उपाधीक्षक नेत्रपाल सिंह कर रहे हैं. घटना कल देर रात की बताई जा रही है. आज शव का पोस्टमार्टम एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में करवाया गया. डीएसपी ने बताया कि मृतक का नाम नीरज मीणा (22 साल) है.
पढ़ें: History sheeter killed in Jaipur: शराब पार्टी के दौरान हिस्ट्रीशीटर की पीट-पीटकर हत्या
दोस्तों से मिलने गया था नीरज: परिजनों का कहना है कि नीरज अपने मित्र टिंकू के साथ गड़ेपान में रहने वाले मौसम मीणा के पास मिलने गया था. मौसम का पहले से नीरज से झगड़ा चल रहा था. ऐसे में मनीष भी वहां पर बातचीत करने के लिए पहुंचा था. बातचीत के दौरान ही इनकी आपस में कहासुनी हो गई. जिस पर मनीष ने अपने साथी इस्माइल, मोईन, साजिद और हुसैन को बुला लिया. इन लोगों ने चाकू और पाइप से नीरज पर हमला कर दिया. नीरज बचने के लिए हाईवे की तरफ भागा था.
पढ़ें: Kota Murder Case : दिनदहाड़े युवक की नृशंस हत्या, बदमाशों ने नल के पाइप से पीट-पीटकर मार डाला
दूसरे के झगड़े में गई नीरज की जान: मृतक के परिचित धनराज मीणा का कहना है कि सरसों की कटाई खेत में चल रही है. ऐसे में लेबर के लिए पानी लेकर ये लोग खेत पर गए थे. वहां से कोई दोस्त मिलने के लिए गड़ेपान पहुंचा, तो ये लोग भी वहां पहुंच गए. हालांकि घरवालों का कहना है कि उन्हें विवाद के कारण की जानकारी नहीं है.