कोटा: शहर (Kota) के महावीर नगर (Mahavir Nagar) थाना इलाके के आरोग्य नगर (Aarogya Nagar) में संदिग्ध स्थिति में 19 साल के युवक की नाले में लाश मिली. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव पुलिया की रेलिंग से बंधा हुआ था. ऐसे में आशंका है कि उसने आत्महत्या ही की होगी. यह शव मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित अग्रवाल धर्मशाला (Aggrawal Dharmshala Kota ) के पीछे मिला है. वहां, पर रहने वाले लोगों ने शव देखा तो पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल (MBS Hospital) की मोर्चरी में पहुंचाया.
कबाड़ी का काम करता था युवक
महावीर नगर थाने से मौके पर पुलिस के अनुसार मृतक युवक की शिनाख्त मूलत छबड़ा की टावर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय मुबारक के रूप में हुई है, जो कि हाल में आरोग्य नगर में ही झोपड़ी बनाकर कर रहा था. उसके साथ उसकी मां रहती थी और भाई व भाभी अलग रहते हैं. वह कबाड़ी का काम करता था.
युवक नशे का आदी था...
बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी था. पुलिस ने बताया कि युवक के नजदीक चुनरी पड़ी हुई थी. शव ऊपर रेलिंग से बंधा हुआ था. यह मामला फांसी का ही लग रहा है, क्योंकि मृतक के गले में निशान है और गर्दन नीली पड़ी हुई है. इसके अलावा उसके कान से खून भी निकला है. हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही हो सकेगी.