कोटा. क्षेत्र में गुरूवार को बयानों के तीर भी जमकर चले. भाजपा नेताओं ने जहां कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा से लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. दूसरी तरफ एनडीए के घटक दल में शामिल हुए हनुमान बेनीवाल के धुर विरोधी राजेंद्र राठौड़ भी कोटा में थे. उन्होंने भी हनुमान बेनीवाल और भाजपा के गठबंधन पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
सांसद ने नामांकन रैली के पहले हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मीणा भले ही मुझ पर आरोप लगा रहे हैं, पर मैं कहना चाहता हूं कि मीणा को भी कोटा की जनता ने सांसद बनाकर भेजा था. लेकिन 11 महीने बाद ही हुए दोबारा चुनाव में उनको हार का मुंह देखना पड़ा.
भाजपा सरकार में कृषि मंत्री रहे प्रभुलाल सैनी ने कहा कि राहुल गांधी तो जनता से झूठे वादे कर रहे हैं. राहुल गांधी तो यह भी वादा कर सकते हैं कि वे जनता को स्वर्ग में जाने का परमिट दे देंगे. वहीं राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राम नारायण मीणा संसद को देखने जाते थे, जबकि बिरला वहां पर जनता की आवाज उठाने जाते हैं. राजेंद्र राठौड़ ने हनुमान बेनीवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए यह भी कहा कि वह अनुशासन में रहेंगे.