ETV Bharat / city

CBSE कंपार्टमेंट एग्जाम से CUET की तिथि टकराई, 23 अगस्त की परीक्षा रीशेड्यूल - etv bharat Rajasthan hindi news

सीबीएसई की 23 अगस्त से 12वीं बोर्ड के 79 विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जबकि एनटीए की तरफ से आयोजित CUET UG के पांचवें चरण की परीक्षा भी सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा के दिन ही पड़ रही थी. ऐसे में एनटीए ने CUET UG की तिथि को रीशेड्यूल कर दिया है.

CUET date clashed with CBSE compartment exam
CUET date clashed with CBSE compartment exam
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 10:26 PM IST

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 23 अगस्त से 12वीं बोर्ड के 79 विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) के पांचवें चरण की परीक्षा भी आयोजित की जानी है. इन परीक्षा तिथियों में टकराव का पता (CUET date clashed with CBSE compartment exam) चलते ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को राहत दी है. एनटीए ने 23 अगस्त को आयोजित की जाने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया है. इसका नोटिफिकेशन एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी किया गया है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE compartment exam) में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए CUET UG की परीक्षा की रीशेड्यूल्ड (23 august exam reschedule) तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी. ऐसे विद्यार्थियों को विशेष ग्रीवेंस रिड्रेसल मेल एड्रेस cuetug-dateclash@nta.ac.in की व्यवस्था की गई है. विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर के साथ अपने ग्रीवेंसेस इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं.

पढ़ें. CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग

देव शर्मा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एजेंसियों में तालमेल का अभाव है. इसी कारण ऐन वक्त पर एनटीए को CUET UG 2022 की परीक्षा रीशेड्यूल करनी पड़ी. इसका खामियाजा लाखों विद्यार्थियों अभिभावकों को भुगतना पड़ता है. इधर, CUET UG एग्जाम के 24 अगस्त से शुरू हो रहे छठे चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस छठे चरण का आयोजन 24, 25, 26 व 30 अगस्त को किया जाना है. इस चरण में कुल 1.91 लाख विद्यार्थियों के शामिल होंगे.

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) की 23 अगस्त से 12वीं बोर्ड के 79 विषयों की कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया जाना है. जबकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी (CUET UG) के पांचवें चरण की परीक्षा भी आयोजित की जानी है. इन परीक्षा तिथियों में टकराव का पता (CUET date clashed with CBSE compartment exam) चलते ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को राहत दी है. एनटीए ने 23 अगस्त को आयोजित की जाने वाली सीयूईटी यूजी परीक्षा को रीशेड्यूल कर दिया है. इसका नोटिफिकेशन एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर आज जारी किया गया है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 12वीं बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा (CBSE compartment exam) में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए CUET UG की परीक्षा की रीशेड्यूल्ड (23 august exam reschedule) तारीख जल्द घोषित कर दी जाएगी. ऐसे विद्यार्थियों को विशेष ग्रीवेंस रिड्रेसल मेल एड्रेस cuetug-dateclash@nta.ac.in की व्यवस्था की गई है. विद्यार्थी एप्लीकेशन नंबर के साथ अपने ग्रीवेंसेस इस ईमेल एड्रेस पर मेल कर सकते हैं.

पढ़ें. CUET UG 2022 के चौथे फेज की परीक्षा हुई शुरू, पहले दिन 50 फीसदी ने लिया भाग

देव शर्मा ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की एजेंसियों में तालमेल का अभाव है. इसी कारण ऐन वक्त पर एनटीए को CUET UG 2022 की परीक्षा रीशेड्यूल करनी पड़ी. इसका खामियाजा लाखों विद्यार्थियों अभिभावकों को भुगतना पड़ता है. इधर, CUET UG एग्जाम के 24 अगस्त से शुरू हो रहे छठे चरण के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस छठे चरण का आयोजन 24, 25, 26 व 30 अगस्त को किया जाना है. इस चरण में कुल 1.91 लाख विद्यार्थियों के शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.