कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में पहले बाघों की मौत के मामले सामने आने के बाद एक मगरमच्छ की मौत भी मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में हुई है. एक अज्ञात मालगाड़ी की चपेट में आ जाने से मगरमच्छ की मौत हुई है. घटना दरा स्टेशन के नजदीक की बताई जा रही है. जहां पर स्टेशन मास्टर की सूचना पर ही मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में गड्ढे के माला फॉरेस्ट की चौकी के नजदीक दिल्ली-मुंबई रेलवे की मुंबई से आने वाली डाउनलाइन पर घटना घटित हुई है. ये जगह दरा स्टेशन के नजदीक है. मगरमच्छ करीब 6 फीट लंबा है. इसकी सूचना मिलने पर दरा रेंज के रेंजर संजीव गौतम मौके पर पहुंचे. साथ ही अन्य कार्मिक भी उनके साथ गए. साथ ही अन्य कार्मिक भी उनके साथ गए. मगरमच्छ की मौत की सूचना उन्होंने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के आला अधिकारियों को दी. इसके बाद उसकी बॉडी को अपने कब्जे में लेकर दरा रेस्ट हाउस पर लेकर पहुंचे, जहां पर उसका पोस्टमार्टम किया गया.
बताया जा रहा है कि अच्छे फिट लंबा मगरमच्छ कई सालों से गड्ढे की माला फॉरेस्ट चौकी के नजदीक के तालाब में रहता था. संभवत तालाब से निकलकर रेलवे लाइन पर आ गया और रेलवे लाइन को क्रॉस करते समय ही मालगाड़ी अचानक आ गई और उसी के चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गई है. मगरमच्छ के ज्यादातर चोट शरीर के अगले हिस्से और मुंह के आसपास ही लगी है.
यह भी पढ़ें- Special: सरकार के 260 कर्मचारी ही डकार गए गरीबों का निवाला, अब होगी वसूली
अधिकारियों के अनुसार घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं कि आखिर मगरमच्छ पटरी पर कैसे पहुंचा. एमएचटीआर के उप वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि मगरमच्छ के ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होकर मौत के मामले में रिपोर्ट मांगी है. बता दें कि इस रेल लाइन पर ही एक बाघ और तेंदुए सहित अन्य कई वन्य जीव की मौत ट्रेन से कटने से हो चुकी है. यह मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में आता है.