कोटा. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक मरीज ने अपनी पत्नी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. ट्रेन के सामने कूदने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची सिमलिया थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया.
मामला शनिवार अलसुबह का है, जब सिमलिया थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ककरावदा स्टेशन के निकट एक दंपति मालगाड़ी ट्रेन से कट गए है. जिसपर सिमलिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की.
मृतक की तलाशी के दौरान मिले आईडी कार्ड से मृतक की पहचान 38 वर्षीय मोतीलाल और उसकी पत्नी गुड्डी बाई के रूप में हुई, जो सिमलिया थाना इलाके के रुग्गी के पास पत्थर खनन मजदूर हैं.
पुलिस को मृतक मोतीलाल के पास उसके कैंसर बीमारी के इलाज के पर्चे भी मिले है. जिसके बाद सूचना मिलने पर मृतक दंपत्ति के परिजन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को बताया कि मोतीलाल को कैंसर था, जो पिछले काफी समय से अवसाद में था. संभवतः इसी बीमारी से तंग आकर इस दंपत्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है.
पढ़ें- लॉकडाउन के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर गिरा यात्री भार, महज 4726 यात्रियों ने की यात्रा
सिमलिया थाना पुलिस ने मृतकों के शव का कोटा के एमबीएस अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं ग्रामीण पुलिस डीएसपी ने मौके पर जांच की. साथ ही एफएसएल टीम ने भी मौके से सैम्पल इकट्ठा किए हैं. पुलिस फिलहाल सभी एंगल पर घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है.