ETV Bharat / city

Counting of Panchayat Election in Kota 2021: जिला परिषद में भाजपा को 13, कांग्रेस को 10 पर जीत, पंचायत समितियों में भी BJP आगे

कोटा में जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की मतगणना आज हो रही है. जिला परिषद में भाजपा (BJP ahead of Congress in Zila Parishad counting) को फायदा मिला है. इसके 13 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की जबकि कांगेस के 10 प्रत्याशी जीते हैं. इसी तरह 5 पंचायत समितियों में से 3 में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.

Kota Zila Parishad counting,  Kota news
कोटा: जिला परिषद चुनाव में भाजपा को बढ़त
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Dec 21, 2021, 6:21 PM IST

कोटा. जिले में जिला परिषद और 5 पंचायत समितियों के चुनाव की आज मतगणना हुई. इनमें जिला परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त (BJP ahead of Congress in Zila Parishad counting) ली. भारतीय जनता पार्टी के 13 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के 9 जीत कर आए हैं. जबकि कांग्रेस का एक प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध नामांकित हो गया था. ऐसे में 10 और 13 फाइनल आंकड़ा रहा है.

पंचायत राज चुनाव में कोटा जिले में जिला परिषद और 5 पंचायत समितियों के आज मतगणना हुई. जिले की पांच पंचायत समितियों में भाजपा का बहुमत सामने आ रहा है. सांगोद, खैराबाद और सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी बढ़त में है. इसी तरह से दो पंचायत समिति लाडपुरा और इटावा में कांग्रेस बढ़त में है.

कोटा जिला परिषद चुनाव में भाजपा को बढ़त

भाजपा के 13 जिला परिषद सदस्य

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड 1 से मुकेश वर्मा, 2 से योगेंद्र नंदवाना, 5 से कृष्णा गोयल, 6 से अनीता मीणा, 7 से धीरज सिंह, 9 से रेनू, 11 से कृष्ण चंद, 12 से मुकेश कुमार, 13 से अंजना बाई, 17 से तेजमल, 21 से प्रेरणा गौतम, 22 से प्रियंका और 23 से रंजीता हैं.

पढ़ें: Panchayat Election 2021 Boycott In kota: कोटा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों की मांग चंबल नदी के नजदीक सुरक्षा दीवार बने

कांग्रेस के 10 जिला परिषद सदस्य

कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड 3 से रेनू, 4 से संभव वर्मा, 8 से अब्दुल सलाम, 10 से नीलिमा सोनी, 14 से गीता मेघवाल, 16 से गिर्राज मीणा, 18 से उमा देवी, 19 से विमला और 20 से लेखराज मीणा जीते हैं. जबकि वार्ड नंबर 15 से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने पर हेमंत मीणा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे.

पढ़ें: Kota Panchayat Election 2021: BJP विधायक और प्रभारी पर टिकट काटने का आरोप, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बोले- सब को नहीं मिल सकता टिकट

इटावा में निर्दलीयों के हाथ में प्रधान की चाबी

जिले की इटावा पंचायत समिति के 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी के 7 प्रत्याशी जीते हैं. जबकि दो निर्दलीय ने भी जीत दर्ज की है. ऐसे में यहां पर बढ़त तो कांग्रेस को मिली है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में प्रधान बनाने की चाबी है.

पढ़ें: Rajasthan Panchayat Raj Election 2021 Result: 4 जिलों के ग्रामीण दंगल का परिणाम आएगा आज, भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लाडपुरा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, गुड्डू के प्रधान बनने की संभावना पूरी

लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के तीन ही कैंडिडेट जीत पाए हैं. निर्दलीय भी दो यहां पर जीते हैं. कुल 15 वार्ड होने से यहां पर 8 ही बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डू के प्रधान बनने की संभावना पूरी है.

सांगोद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, जयवीर सिंह का प्रधान बनने की संभावना

जिले के सांगोद पंचायत समिति में भी भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. भाजपा ने यहां पर 13 सीटें जीती है. जबकि कांग्रेस के हाथ में छह सीटें लगी हैं. ऐसे में साफ है कि भारतीय जनता पार्टी यहां पर प्रधान बना लेगी. इसके लिए 10 सदस्यों की जरूरत है. जबकि भाजपा के पास 13 हैं. यहां से चुनाव जीतने वाले पूर्व भाजपा देहात के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं ही प्रधान के प्रमुख दावेदार रहेंगे, लगभग उनका प्रधान बनना तय है.

खैराबाद में भाजपा को 14 तो कांग्रेस को मिली 9 सीटें...

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की खैराबाद ग्राम पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है. यहां पर स्पष्ट बहुमत भाजपा के खाते में आया है. इसमें 23 वार्डों में से 14 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि 9 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं. ऐसे में जादुई आंकड़ा 12 का है जो कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. ऐसे में यहां के विधायक मदन दिलावर की सहमति से ही यहां पर प्रधान भाजपा का बनना तय है.

सुल्तानपुर में भी भाजपा बहुमत में...

कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति के परिणाम में भी भाजपा आगे रही है. भारतीय जनता पार्टी के 9 जीत कर आए हैं, जबकि कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों को ही जीत मिली है. जबकि दो निर्दलीयों ने भी यहां पर जीत दर्ज की है. ऐसे में बहुमत के आंकड़े 9 पर भाजपा है. ऐसे में भाजपा अपना प्रधान यहां पर बना सकती है.

कोटा. जिले में जिला परिषद और 5 पंचायत समितियों के चुनाव की आज मतगणना हुई. इनमें जिला परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बढ़त (BJP ahead of Congress in Zila Parishad counting) ली. भारतीय जनता पार्टी के 13 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस के 9 जीत कर आए हैं. जबकि कांग्रेस का एक प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध नामांकित हो गया था. ऐसे में 10 और 13 फाइनल आंकड़ा रहा है.

पंचायत राज चुनाव में कोटा जिले में जिला परिषद और 5 पंचायत समितियों के आज मतगणना हुई. जिले की पांच पंचायत समितियों में भाजपा का बहुमत सामने आ रहा है. सांगोद, खैराबाद और सुल्तानपुर में भारतीय जनता पार्टी बढ़त में है. इसी तरह से दो पंचायत समिति लाडपुरा और इटावा में कांग्रेस बढ़त में है.

कोटा जिला परिषद चुनाव में भाजपा को बढ़त

भाजपा के 13 जिला परिषद सदस्य

भारतीय जनता पार्टी के चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड 1 से मुकेश वर्मा, 2 से योगेंद्र नंदवाना, 5 से कृष्णा गोयल, 6 से अनीता मीणा, 7 से धीरज सिंह, 9 से रेनू, 11 से कृष्ण चंद, 12 से मुकेश कुमार, 13 से अंजना बाई, 17 से तेजमल, 21 से प्रेरणा गौतम, 22 से प्रियंका और 23 से रंजीता हैं.

पढ़ें: Panchayat Election 2021 Boycott In kota: कोटा में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, ग्रामीणों की मांग चंबल नदी के नजदीक सुरक्षा दीवार बने

कांग्रेस के 10 जिला परिषद सदस्य

कांग्रेस पार्टी से चुनाव जीतने वाले प्रत्याशियों में वार्ड 3 से रेनू, 4 से संभव वर्मा, 8 से अब्दुल सलाम, 10 से नीलिमा सोनी, 14 से गीता मेघवाल, 16 से गिर्राज मीणा, 18 से उमा देवी, 19 से विमला और 20 से लेखराज मीणा जीते हैं. जबकि वार्ड नंबर 15 से भाजपा प्रत्याशी का नामांकन खारिज होने पर हेमंत मीणा पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे.

पढ़ें: Kota Panchayat Election 2021: BJP विधायक और प्रभारी पर टिकट काटने का आरोप, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बोले- सब को नहीं मिल सकता टिकट

इटावा में निर्दलीयों के हाथ में प्रधान की चाबी

जिले की इटावा पंचायत समिति के 15 वार्डों में से 8 में कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी के 7 प्रत्याशी जीते हैं. जबकि दो निर्दलीय ने भी जीत दर्ज की है. ऐसे में यहां पर बढ़त तो कांग्रेस को मिली है. यहां पर निर्दलीय प्रत्याशियों के हाथ में प्रधान बनाने की चाबी है.

पढ़ें: Rajasthan Panchayat Raj Election 2021 Result: 4 जिलों के ग्रामीण दंगल का परिणाम आएगा आज, भाजपा के इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लाडपुरा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत, गुड्डू के प्रधान बनने की संभावना पूरी

लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है. कांग्रेस के 10 प्रत्याशी जीत कर आए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के तीन ही कैंडिडेट जीत पाए हैं. निर्दलीय भी दो यहां पर जीते हैं. कुल 15 वार्ड होने से यहां पर 8 ही बहुमत का आंकड़ा है. ऐसे में यहां से कांग्रेस के प्रत्याशी नईमुद्दीन गुड्डू के प्रधान बनने की संभावना पूरी है.

सांगोद में भाजपा को स्पष्ट बहुमत, जयवीर सिंह का प्रधान बनने की संभावना

जिले के सांगोद पंचायत समिति में भी भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. भाजपा ने यहां पर 13 सीटें जीती है. जबकि कांग्रेस के हाथ में छह सीटें लगी हैं. ऐसे में साफ है कि भारतीय जनता पार्टी यहां पर प्रधान बना लेगी. इसके लिए 10 सदस्यों की जरूरत है. जबकि भाजपा के पास 13 हैं. यहां से चुनाव जीतने वाले पूर्व भाजपा देहात के जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं ही प्रधान के प्रमुख दावेदार रहेंगे, लगभग उनका प्रधान बनना तय है.

खैराबाद में भाजपा को 14 तो कांग्रेस को मिली 9 सीटें...

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की खैराबाद ग्राम पंचायत समिति में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला है. यहां पर स्पष्ट बहुमत भाजपा के खाते में आया है. इसमें 23 वार्डों में से 14 पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की जीत हुई है, जबकि 9 पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते हैं. ऐसे में जादुई आंकड़ा 12 का है जो कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. ऐसे में यहां के विधायक मदन दिलावर की सहमति से ही यहां पर प्रधान भाजपा का बनना तय है.

सुल्तानपुर में भी भाजपा बहुमत में...

कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति के परिणाम में भी भाजपा आगे रही है. भारतीय जनता पार्टी के 9 जीत कर आए हैं, जबकि कांग्रेस के 6 प्रत्याशियों को ही जीत मिली है. जबकि दो निर्दलीयों ने भी यहां पर जीत दर्ज की है. ऐसे में बहुमत के आंकड़े 9 पर भाजपा है. ऐसे में भाजपा अपना प्रधान यहां पर बना सकती है.

Last Updated : Dec 21, 2021, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.