कोटा. कोटा उत्तर और दक्षिण नगर निगम के महापौर चुनने के बाद बुधवार को उप महापौर का चुनाव हो रहा है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेसी पार्षदों को बसों के जरिए नगर निगम भवन तक लाया गया. वहीं कोटा दक्षिण नगर निगम में बीजेपी से बागी पार्षद ओम गुंजल अकेले ही मतदान करने पहुंचे. गुंजल मंगलवार को भी अकेले ही महापौर का मतदान करने आए थे.
ओम गुंजल ने कहा कि महापौर का मत भी विकास को दिया है और आज भी उप महापौर का मत विकास को ही देंगे. उन्होंने बागी होने के सवाल पर कहा कि बीजेपी के साथ था और रहूंगा. बाड़ेबंदी में नहीं जाने पर उन्होंने कहा कि व्यक्ति विशेष के साथ नहीं जाना चाहता था, इसीलिए यहां ही रहा.
यह भी पढ़ें: कोटा के उत्तर में नगर निगम उप महापौर बनेंगे सोनू कुरैशी
उन्होंने कहा कि मुझ पर जनता ने भरोसा जताकर जिताया है. इसलिए मैं जनता का भरोसा नहीं तोड़ सकता. बता दें कि बुधवार को कोटा उत्तर और दक्षिण में उप महापौर चुनने के लिए मतदान जारी है. इसके तहत कोटा उत्तर से कांग्रेस की सोनू कुरैशी और बीजेपी से ज्ञानेंद्र सिंह हैं. वही कोटा दक्षिण से बीजेपी के योगेंद्र खींची और कांग्रेस से पवन मीणा मैदान में हैं.