ETV Bharat / city

कोटा में CORONA पॉजिटिव मरीज होने की सूचना निकली अफवाह, जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:09 PM IST

कोटा के बसंत विहार निवासी एक व्यक्ति को कोरोना पॉजिटिव बताने वाला मैसेज सोमवार रात को वायरल हुआ था. जिसकी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने इसकी पुष्टि की है.

Corona rumor in Kota, कोटा में कोरोना मरीज
कोरोना संदिग्ध मरीज जांच में निकला नेगेटिव

कोटा. शहर के बसंत विहार निवासी एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लगातार पॉजिटिव बताते हुए सोमवार देर रात मैसेज वायरल हुआ था. इस शख्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी पुष्टि खुद कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मीडिया के सामने की है.

कोरोना संदिग्ध मरीज जांच में निकला नेगेटिव

कलेक्टर कसेरा ने बताया कि जिन मरीजों के नमूने पहले स्क्रीनिंग में पॉजिटिव आते हैं और कन्फर्म टेस्ट में यह नेगेटिव हो जाते हैं. उन मरीजों का 24 से 48 घंटों में दोबारा नमूना लिया जाता है और उसका टेस्ट करवाया जाता है. इस मरीज का भी इसी तरह से टेस्ट होगा. वहीं अब तक कोटा जिले में 98 मरीजों के सैंपल की जांच हो चुकी है, ये सभी नमूने नेगेटिव हैं.

कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा कि मंगलवार रात को इस व्यक्ति के स्क्रीनिंग टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कन्फर्म टेस्ट नेगेटिव नहीं हो रहा था. ऐसे में उसके स्वाब के सैंपल को रात को ही जयपुर में भेज दिया गया. जिसके सैंपल सुबह जल्दी लगे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कलेक्टर ने कहा कि पहले हम खुद कंफर्म होना चाहते थे. उसके बाद ही कुछ बताएं कि वह पॉजिटिव है या नेगेटिव.

सोशल मीडिया पर लोगों ने फैला दी दहशत

कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर डाक्टरों की आपसी बातचीत के स्क्रीन शॉट भी वायरल होने लगे. इसके अलावा कुछ डाक्टरों की ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही थी. जिसमें उसे पॉजिटिव बताया जा रहा था. साथ ही उस व्यक्ति के फोटो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसे पॉजिटिव बताया जा रहा था. इससे पूरे कोटा शहर में कोरोना वायरस मरीज सामने आने की दहशत फैल गई. कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से जो सोशल मीडिया पर लोग अफवाह उड़ा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

कोटा. शहर के बसंत विहार निवासी एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर लगातार पॉजिटिव बताते हुए सोमवार देर रात मैसेज वायरल हुआ था. इस शख्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसकी पुष्टि खुद कोटा जिला कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने मीडिया के सामने की है.

कोरोना संदिग्ध मरीज जांच में निकला नेगेटिव

कलेक्टर कसेरा ने बताया कि जिन मरीजों के नमूने पहले स्क्रीनिंग में पॉजिटिव आते हैं और कन्फर्म टेस्ट में यह नेगेटिव हो जाते हैं. उन मरीजों का 24 से 48 घंटों में दोबारा नमूना लिया जाता है और उसका टेस्ट करवाया जाता है. इस मरीज का भी इसी तरह से टेस्ट होगा. वहीं अब तक कोटा जिले में 98 मरीजों के सैंपल की जांच हो चुकी है, ये सभी नमूने नेगेटिव हैं.

कलेक्टर ओमप्रकाश कसेरा ने कहा कि मंगलवार रात को इस व्यक्ति के स्क्रीनिंग टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और कन्फर्म टेस्ट नेगेटिव नहीं हो रहा था. ऐसे में उसके स्वाब के सैंपल को रात को ही जयपुर में भेज दिया गया. जिसके सैंपल सुबह जल्दी लगे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कलेक्टर ने कहा कि पहले हम खुद कंफर्म होना चाहते थे. उसके बाद ही कुछ बताएं कि वह पॉजिटिव है या नेगेटिव.

सोशल मीडिया पर लोगों ने फैला दी दहशत

कई सोशल मीडिया ग्रुपों पर डाक्टरों की आपसी बातचीत के स्क्रीन शॉट भी वायरल होने लगे. इसके अलावा कुछ डाक्टरों की ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रही थी. जिसमें उसे पॉजिटिव बताया जा रहा था. साथ ही उस व्यक्ति के फोटो भी लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. जिसे पॉजिटिव बताया जा रहा था. इससे पूरे कोटा शहर में कोरोना वायरस मरीज सामने आने की दहशत फैल गई. कलेक्टर ने कहा कि इस तरह से जो सोशल मीडिया पर लोग अफवाह उड़ा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.