कोटा. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है. ऐसे में कोटा जिला में शनिवार को 748 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. वहीं आठ लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई. इसके चलते रेलवे प्रशासन ने भी दो ट्रेनों को रद्द कर दिया गया.
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया, लगातार कोरोना संक्रमण के चलते 576 टोटल भर्ती मरीज हैं. वहीं ऑक्सीजन पर 550 मरीज भर्ती, साथ ही पॉजिटिव मरीज 219 भर्ती हैं. वहीं आईसीयू में 131 मरीज और तीन मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती हैं. कोविड महामारी के इस दौर में कम यात्री यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन ने दुरंतो एक्सप्रेस तथा नंदा देवी स्पेशल ट्रेन को आगामी सूचना तक निरस्त करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, कोरोना मरीजों के लिए आइसोलेशन कोच तैयार
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया, गाड़ी संख्या 02401 कोटा देहरादून-नंदा देवी स्पेशल आगामी 10 मई से निरस्त रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 02402 देहरादून से कोटा 9 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02264 निजामुद्दीन पूणे 10 मई से तथा गाड़ी संख्या 02263 पूणे निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल ट्रेन आगामी 11 मई से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी.