कोटा. जिले में स्थित चारों विश्वविद्यालयों का दीक्षांत समारोह 16 अगस्त से यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. ऐसे में सबसे पहले 16 अगस्त को वर्धमान महावीर खुला विवि, 17 को कोटा विवि, 19 को तकनीकी विवि और 20 अगस्त को कृषि विवि का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल कल्याण सिंह करेंगे. विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा मंत्री सुभाष गर्ग होंगे.
बता दें कि कोटा विश्वविद्यालय का यह 6वां दीक्षांत समारोह होगा. कुलाधिपति पदक, कला संकाय की पीजी छात्रा भव्या छाबरा, कुलपति पदक वाणिज्य संकाय की यूजी छात्रा अपूर्वा त्रिवेदी को दिया जाएगा. दीक्षान्त समारोह में साल 2017 की परीक्षाओं में विभिन्न संकायों और विषयों की मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले और पीएच.डी. धारकों को उपाधियां प्रदान की जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः हाड़ौती की नदियों में आया उफान, लोगों का जिला मुख्यालय से कटा संपर्क
प्रोफेसर एन के जेमन ने बताया कि कुल 52 गोल्ड मेडल, एक कुलाधिपति मेडल और एक कुलपति मेडल दिया जाएगा. इसके अलावा 79 पीएच.डी. डिग्री बाकी की डिग्रियां संबंधित कॉलेजों में भेज दी जाती हैं, जिनकी कुल संख्या 62, 000 है. इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. जैसे ही यहां दीक्षात समारोह हुआ. इसके बाद सभी कॉलेजों में डिग्रियां रवाना कर दी जाएगी. कुलाधिपति मेडल इस बार आर्टस के विद्यार्थी को मिल रहा है. वहीं कुलपति मेडल कामर्स के विद्यार्थी को दिया जा रहा है.
तकनीकी विश्वविद्यालय में 25, 604 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधियां
कोटा राजस्थान तकनीकी विश्वविधालय में 19 अगस्त को यूआईटी ऑडिटोरियम में होगा. राजस्थान तकनीकी विवि का नौवां दीक्षांत समारोह होगा, जिसमे25, 604 विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्रियां. कुलपति आर. ए. गुप्ता ने बताया कि चांसलर स्वर्ण पदक एम टेक की छात्रा स्वाति विजय और वाइस चांसलर स्वर्ण पदक बीटेक छात्रा जया मित्तल को दिया जाएगा.
परीक्षा नियंत्रक एके द्विवेदी ने बताया कि विभिन्न संकायों से कुल 24 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जाएंगे. इनमें बी टेक से 20 विद्यार्थी शामिल हैं. पीएचडी की 15 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी. डीन फैकल्टीज प्रो. अनिल माथुर और प्रो. बीपी सुनेजा ने बताया कि 20 अगस्त को यूआईटी ऑडिटोरियम में इंजीनियरिंग कॉलेज का डिग्री वितरण समारोह होगा. मुख्य अतिथि आईआईटी बीएचयू के निदेशक पीके जैन होंगे. समारोह में 182 विद्यार्थी आमंत्रित किए गए हैं.