ETV Bharat / city

कोटा: मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मियों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन

कोटा के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कार्यरत ठेका संविदा कार्मिकों की शुक्रवार को 15 वें दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत ठेका कार्मिकों ने मुंडन करा विरोध जताया. नियमितीकरण और अस्पताल प्रशासन से सीधे भुगतान की मांग को लेकर तीन घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

protests by medical college employees, protests over regularization
मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मियों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:20 PM IST

कोटा. पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में ठेका संविदा पर लगे कार्मिकों का नियमितीकरण और अस्पताल प्रशासन से सीधे भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में कोटा के मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों में भी शुक्रवार को 15वें दिन भी तीन घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध जता रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगे ठेका संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मुंडन कराया.

मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मियों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन

संविदा कर्मियों का कहना है कि हमारे नियमितीकरण को लेकर लगातार प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिससे हम ठेका प्रथा खत्म कर नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. जिससे हमें मिलने वाला भुगतान सीधा हमारे पास पहुंचे और हमें और हमारे परिवार को संबल मिले. उन्होंने कहा कि आज 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन

मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमबीएस, जेकेलोन, रामपुरा सेटेलाइट और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत ठेका संविदा कर्मचारी, जोकि सभी विभागों में काम रहे हैं. जिसमें आउटडोर, पर्ची काउंटर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर लैब और टेक्निकल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. इनकी तीन घंटे के कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल की व्यवस्थाओं में फर्क पड़ने लगा है.

कोटा. पूरे प्रदेश में मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में ठेका संविदा पर लगे कार्मिकों का नियमितीकरण और अस्पताल प्रशासन से सीधे भुगतान की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. ऐसे में कोटा के मेडिकल कालेज से जुड़े अस्पतालों में भी शुक्रवार को 15वें दिन भी तीन घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध जता रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगे ठेका संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताते हुए मुंडन कराया.

मेडिकल कॉलेज के संविदा कर्मियों ने मुंडन कराकर किया विरोध प्रदर्शन

संविदा कर्मियों का कहना है कि हमारे नियमितीकरण को लेकर लगातार प्रदर्शन और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं. जिससे हम ठेका प्रथा खत्म कर नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. जिससे हमें मिलने वाला भुगतान सीधा हमारे पास पहुंचे और हमें और हमारे परिवार को संबल मिले. उन्होंने कहा कि आज 15 दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार हमारी मांगें नहीं मानती है, तो आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

पढ़ें- किसानों के बीच पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह...कहा- विश्वयुद्ध से कम नहीं है किसान आंदोलन

मेडिकल कॉलेज से जुड़े एमबीएस, जेकेलोन, रामपुरा सेटेलाइट और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यरत ठेका संविदा कर्मचारी, जोकि सभी विभागों में काम रहे हैं. जिसमें आउटडोर, पर्ची काउंटर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर से लेकर लैब और टेक्निकल डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं. इनकी तीन घंटे के कार्य बहिष्कार के चलते अस्पताल की व्यवस्थाओं में फर्क पड़ने लगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.