कोटा. लॉकडाउन में एक तरफ पुलिसकर्मियों लगातार सड़कों पर ड्यूटी कर जनता की सेवा में लगे हुए है. वहीं दूसरी तरफ कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों के साथ जबरन मारपीट करने की घटनाएं भी सामने आ रही है.
शनिवार सुबह पुलिस की बर्बरता का एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां स्टेशन इलाके के एक सहकारी उपभोक्ता भंडार कर्मचारी को एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी से उतरे दो जवानों ने पहले तो भंडार के बाहर बुलवाया और फिर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है.
पढ़ेंः कोरोना का खतरा टला तो 3 जून से RU की परीक्षाएं, 7 दिन पहले आएगा Time Table
सीसीटीवी तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि किसी तरह से कर्मचारी नीरज को पुलिसकर्मियों द्वारा पहले तो बाहर बुलवाया गया. फिर एक पुलिसकर्मी ने अपनी गाड़ी का गेट खोलकर उसमें से लाठी निकाली और फिर दोनों पुलिसकर्मियों ने नीरज के साथ मारपीट शुरू कर दी. इससे पहले की पीड़ित कर्मचारी कुछ समझ पाता, दोनों पुलिसकर्मी मारपीट कर अपने गाड़ी से रवाना हो गए.
घटनाक्रम के बाद उपभोक्ता भंडार के संचालक अभिषेक श्रृंगी ने मामले की शिकायत भंडार चेयरमैन राजेश बिड़ला से की है. जिसपर चेयरमैन से प्राप्त निर्देशों के आधार पर पूरे कोटा के सहकार उपभोक्ता भंडारों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वहीं भंडार संचालक ने पूरे मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से कर दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.