कोटा. गुमानपुरा थाना इलाके में दाईं मुख्य नहर में रविवार को कचरा चुनने वाली एक महिला 40 फीट गहरे नाले में गिर गई. महिला को राहगीरों ने देखा तो नगर निगम रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया. गुमानपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची जिसमें एक कांस्टेबल ने वीरता दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी. महिला को बड़ी मशक्कत से नाले से बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया. शहर एसपी ने पुलिस कांस्टेबल की पीठ थपथपाई है.
गुमानपुरा थाना इलाके से गुजर रही दाईं मुख्य नहर इन दिनों लोगों की जान के लिए खतरा बनी हुई है. बीते दिन भी एक बच्चा नहर में गिर गया था. उसको बचाने के लिए उसकी मां ने भी पीछे से छलांग लगा दी थी. जिन्हें भी नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला था.
पढ़ें- बेटे को बचाने के लिए नहर में कूदी मां, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने बाहर निकाला
रविवार को फिर ऐसा ही हादसा हुआ. एक महिला कचरा बीनते हुए नहर में जा गिरी. कांस्टेबल रवि कुमार ने बताया कि उनकी ड्यूटी चेतक पर थी. महिला के नाले में गिरने की सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो उन्होने देखा कि महिला एक झाड़ी पकड़े नहर में खड़ी हुई थी. कांस्टेबल ने नहर में छलांग लगा दी और महिला को सुरक्षित बाहर निकाला. शहर एसपी विकास पाठक ने कांस्टेबल रवि कुमार को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी.