कोटा. जिले के जवाहर नगर पुलिस थाने की राजीव गांधी नगर स्थित चौकी के कोचिंग एरिया में छात्रों के बीच हुई मारपीट के मामले को रफा-दफा करने की एवज में पुलिस जवान पर रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगा (Constable accused of taking bribe from minor student) है. इसमें पुलिस कार्मिक पर मारपीट करने का भी आरोप है. जिसके बाद कोटा शहर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है. पीड़ित छात्रों ने आरोप लगाया गया है कि कांस्टेबल को नकदी रिश्वत के रूप में दी गई. उसके बाद फिर कांस्टेबल के दलाल को भी ऑनलाइन रिश्वत ट्रांसफर की गई.
जानकारी के अनुसार पीड़ित नाबालिग छात्र उत्तर प्रदेश से कोटा में जेईई की कोचिंग करने आया है. छात्रों से कहासुनी हो गई थी. इस मामले में छात्र ने आरोप लगाया कि जवाहर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई कि जिसके बाद कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र कोचिंग संस्थान के बाहर पहुंचकर छात्र के साथ मारपीट की. इसके बाद फिर कांस्टेबल छात्र को राजीव गांधी नगर चौकी पर ले जाकर पिटाई की और रिश्वत मांगी. नाबालिग छात्र ने आरोप लगाया कि कांस्टेबल ने पहले 50 हजार रुपए मांगे, बाद में सौदा 10 हजार रुपए में तय हुआ. जिसके बाद छात्र ने उसे 3200 रुपए नकद और 6800 रुपए दो बार में ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं.
मामले को लेकर डीवाईएसपी अंकित जैन का कहना है कि शिकायत के बाद कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है. मामले की जांच करवाई जा रही है. कोचिंग छात्रों ने कांस्टेबल पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. रिश्वत लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीधे कांस्टेबल पुष्पेंद्र के खाते में पैसे नहीं गए हैं. छात्रों का आरोप है कि किसी अन्य छात्र के खाते में उन्होंने पैसे ट्रांसफर किए हैं. यह भी 6800 रुपए हैं, ऐसे में पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है.