कोटा. जिले के महावीर नगर थर्ड चौराहे पर टीचर्स कॉलोनी मार्केट में हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. वहीं नगर निगम व युआईटी के अधिकारियों से मिलने की मांग करते रहे.
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व में सरकार के द्वारा महावीर नगर में थड़ी वालों का पुनर्वास कर दिया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी कुछ अतिकर्मी गुमटियां रखकर महावीर नगर थर्ड चौराहे पर अतिक्रमण कर रहे हैं. जिस कारण वाहनों का जाम लग जाता है.
पढ़ेंः साढ़े 6 करोड़ रुपए का गेहूं अधिकारियों ने राशन डीलरों के साथ मिल डकारा, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि मुख्यालय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर निगम की उपायुक्त कीर्ति राठौड़ को भी अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार लिखित में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग को नहीं माना जाएगा वह लोग धरना समाप्त नहीं करेंगे.