कोटा. बढ़ते पेट्रोल, डीजल और गैस के दामों को लेकर कांग्रेस पार्टी सख्त रुख अपना रही है और लगातार पार्टी की तरफ से प्रदर्शन आयोजित हो रहे हैं. शुक्रवार को कोटा में अनोखा प्रदर्शन प्रदेश महासचिव राखी गौतम के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
सभी कार्यकर्ता जवाहर नगर पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए. जहां पर एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहने था. ये एक क्रिकेटर की तर्ज पर बल्ला लिए हुए दिखाते प्रदर्शन कर रहा था, जो कि शतक लगाने की मुद्रा में अभिवादन कर रहे हैं. इसके अलावा इन कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंप पर पेट्रोल और डीजल लेने पहुंच रहे लोगों को गुलाब का फूल लेकर शुभकामनाएं भी दी कि पेट्रोल और डीजल के दाम अपने सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए हैं. इसके साथ ही यह लोग नोटों के पोस्टर लेकर भी आए थे, जिन पर 100 रुपए में 1 लीटर पेट्रोल लिखा हुआ था.
प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने कहा कि यह प्रदर्शन हमने व्यंग्यात्मक रूप में रखा है. यूपीए की सरकार के समय पेट्रोल डीजल के दाम पर नरेंद्र मोदी और पूरी भाजपा हमेशा व्यंग कसते थे. आज सरकार इन्हें लगातार बढ़ाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है और उनके राज में यह पेट्रोल के दाम 100 रुपए के पास पहुंच गए हैं, जो कि एक उपलब्धि उनके लिए मानी जा सकती है. जिससे आम जनता का जीना दूभर हो गया है.
बीते 2 महीने के भीतर की गैस पर 200 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. अब सिलेंडर 800 रुपए का हो गया है, जबकि यूपीए सरकार के कार्यकाल में ये 400 से भी कम रुपयों में मिलता था. भाजपा के नेता पहले सिलेंडर पर 20 रुपए बढ़ जाने पर भी सड़क पर आकर चूल्हे चलाने लग जाते थे, लेकिन अब बीते 2 महीने में 200 रुपए बढ़ा दिए गए हैं. इसके बावजूद भी एक भी व्यक्ति इन पर नहीं बोल रहा है.