कोटा. सांगोद के कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने राज्यपाल की बुक लॉन्च के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र लिखा है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री होने के नाते प्रदेश की जनता आपसे इस बात का उत्तर मांगती है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवा कर रिपोर्ट जनता को अवगत कराई जाए. ऐसा किया जाता है तो, सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जो जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसके संकल्प की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम होगा.
कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी को पत्र लिखकर बताया है कि 5 जुलाई को एक समाचार आया था कि जिसे 'किताब कांड' की संज्ञा दी गई है. यह राज्यपाल की बायोग्राफी से संबंधित थे. इस समाचार से सामान्य शिक्षा प्राप्त व अनपढ़ व्यक्ति भी विचलित हो गया है. पद के दुरुपयोग की घटनाएं आजकल आम हो गईं हैं, लेकिन राज्यपाल व राजभवन से निकलने वाली यह खबर चिंताजनक है.
पढ़ें: पुस्तक विवाद : राज्यपाल ने घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश, समर्थन में आए कटारिया
राज्यपाल की किताब का विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया था. इसी तस्वीर के साथ किताब कांड के समाचार भी सामने आए हैं. ऐसे में इस पूरे प्रकरण की जांच होकर जनता के सामने सच्चाई आनी चाहिए. राजभवन ने 5 जुलाई को राज्यपाल कलराज मिश्र की बायोग्राफी बुक लॉन्च हुई थी. इस संबंध में 27 कुलपतियों को 19-19 किताबें भेंट की गई थी. इनका बिल भी उसके साथ भेज दिया गया था. प्रत्येक बिल 68 हजार रुपए का है. हालांकि मामले का पता चलने पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी जांच के आदेश दिए हैं.