कोटा. शहर में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के हाथरस गैंगरेप घटना के मामले को लेकर योगी सरकार के खिलाफ मौन सत्याग्रह किया.
हाथरस गैंगरेप में पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ने काली पट्टी बांधकर मौन सत्याग्रह करते हुए अदालत चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास धरना दिया.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में यह मौन सत्याग्रह किया गया. उन्होंने कहा कि गैंगरेप के बाद बालिका की मौत और उसके बाद जो पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यवहार उत्तर प्रदेश सरकार ने किया उसे पूरा देश शर्मसार है. इधर भाजपा पर निशाना साधते हुए मौन सत्याग्रह पर बैठे पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश की संस्कृति को तार-तार किया है. मीणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार दलितों पर कुठाराघात कर रही है.
पढ़ें- JEE Advanced-2020 Result: कोटा के मुहिन्दर राज ने हासिल किया AIR-4, बोले- कोडिंग में रुचि
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज नेता ने भी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए दलितों पर अत्याचार करने वाली सरकार बताया है. वहीं राजस्थान में भाजपा की ओर से बारां गैंगरेप घटना को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन कर रही है. इस बात को लेकर कोटा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र त्यागी ने कहा कि भाजपा हाथरस की घटना को दबाना चाहती है.