कोटा. प्रदेश में राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया है. जिसका प्रदेशवासी पूरा समर्थन कर रहे हैं. वहीं एजुकेशन हब होने के कारण यहां पर देश के कई हिस्सों से छात्र कोचिंग के लिए आते हैं. ऐसे में लॉक डाउन होने के कारण मेस बंद हो गई हैं. जिससे छात्र-छात्राओं को खाने पीने की समस्याएं सताने लगी हैं.
बता दें कि कोटा के कोचिंग एरिया में हॉस्टलों में रहने वाले स्टूडेंट्स को खाना नहीं मिल रहा है. ऐसे इलाके जवाहर नगर, तलवंडी और विज्ञान नगर में रहकर कोचिंग कर रहे स्टूडेंट्स को मेस बंद होने से खाने की समस्या सता रही है. इसको देखते हुए कई स्टूडेंट अपने घरों की ओर रुख कर चुके हैं.
स्टूडेंट्स ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते हिस्टलों को खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं यह वायरस नहीं फैले इसके लिए सरकार ने लॉक डाउन कर दिया. जिससे खाने की मेस तक बंद हो गई है. जिसकी वजह से घर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : कोरोना से जंग जितने के लिए सीएम अशोक गहलोत और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने की अपील
गौरतलब है कि कोरोना वायरस विश्व में महामारी का रूप ले चुका है. जिससे कई देश प्रभावित हुए हैं. जिनमें भारत का नाम भी शामिल हैं. बता दें कि भारत में अब तक 341 कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से लोगों को वायरस से बचाव के लिए समय समय पर जागरूक किया जा रहा है.