कोटा. मध्यप्रदेश और राजस्थान में हुई तेज बारिश के चलते एक बार फिर चंबल नदी उफान पर आ गई है. कोटा बैराज से दो लाख क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. उससे कोटा में चम्बल के किनारे के निचले इलाकों में फिर पानी आ गया है. साथ ही कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी खतरे के निशान पर बहेगी.
बैराज अभियंता हरीश तिवाड़ी ने बताया कि चम्बल नदी में 192303 पानी कोटा बैराज से छोड़ा जा रहा है. जिसके लिए बैराज के सात गेट खोले गए है, जिनकी कुल ओपनिंग 200 फिट है. वहीं उन्होंने कहा कि मंदसौर स्थित गांधी सागर, चित्तौड़गढ़ स्थित राणा प्रताप सागर, बूंदी स्थित जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज के केचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते चंबल नदी का जलस्तर बढ़ रहा है. इसीलिए लगातार पानी की निकासी की जा रही है.
पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर : रामबन एनकाउंटर खत्म, 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद
उन्होंने कहा कि कोटा बैराज का जलस्तर वर्तमान में 851.90 फीट है. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को निर्देश है कि कोटा बैराज का जल स्तर 852 फीट के आसपास मेंटेन करना है. कोटा बैराज के अभियंता का कहना है कि पानी के निकासी के पहले निचले इलाकों में अलर्ट प्रशासन के जरिए जारी करवा दिया गया है.
पढ़ेंः बड़ा हादसाः उदयपुर में स्कूल की दीवार ढहने से तीन बच्चों की मौत
आपको बता दें कि इसी माह में चंबल नदी से करीब 700000 क्यूसेक पानी तक की निकासी की गई है. जिसके चलते कोटा के निचले इलाकों में पानी आ गया था. वह पूरी तरह जलमग्न हो गए थे. जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. साथ ही हजारों घर भी बह गए हैं.