ETV Bharat / city

CSAB Counseling: वेकेंट सीट स्टेटस जारी, एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग व आर्किटेक्चर में 7611 सीटें खाली

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 9:26 PM IST

JoSAA के सभी 6 राउंड खत्म होने के बाद एनआईटी प्लस सिस्टम (NIT Plus System) में खाली सीटों की स्थिति को लेकर सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (Central Seat Allocation Board released list) ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सूची जारी कर दी है.

Central Seat Allocation Board released list
सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड ने जारी की खाली सीटों की सूची

कोटा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के सभी 6 राउंड समाप्त होने के बाद एनआईटी प्लस सिस्टम (NIT Plus System) में खाली सीटों की स्थिति सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (Central Seat Allocation Board) ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जारी कर दी है.

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की कुल 7611 सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसी कोर ब्रांचेज में भी सैकड़ों सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं.

पढ़ें. NEET UG 2021: क्या रिवाइज' होगा परिणाम! संशय में 8 लाख से ज्यादा क्वालीफाई स्टूडेंट

कोटा के एजुकेशन एक्सपोर्ट देव शर्मा ने बताया कि वेकेंट सीट पोजीशन का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि एनआईटी प्लस संस्थानों में कंप्यूटर-साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसी कोर ब्रांचेज में भी सैकड़ों सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. कंप्यूटर साइंस में 1233, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 1299, मैकेनिकल 980, इलेक्ट्रिकल 626 और सिविल ब्रांच में 707 सीटें खाली हैं.

कैटेगरी के अनुसार

कैटेगरी के अनुसार देखा जाए तो ओपन कैटेगरी में 3874 सीटें, ओबीसी एनसीएल में 1531, ईडब्ल्यूएस में 706, एससी में 846 और एसटी में 610 सीटें हैं. वहीं दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए भी 47 सीटें खाली हैं. इन सीटों का आवंटन सीएसएबी के 2 स्पेशल राउंड्स के तहत किया जाना है.

CSAB के दो राउंड में इस तरह होगा सीट अलॉटमेंट

सीएसएबी स्पेशल राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस-फिलिंग और फीस डिपॉजिट की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से पहले सीएसएबी काउंसलिंग इनफॉरमेशन ब्रोशर में दी गई आवश्यक जानकारी पढ़ लें.

पढ़ें. Alwar News : मत्स्य विश्वविद्यालय में खुलेंगे शोध पीठ अध्ययन केंद्र, युवाओं को होगा लाभ

सीएसएबी स्पेशल राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम 2 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी होने के बाद अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के समक्ष 5 ऑप्शन उपलब्ध होंगे. विद्यार्थी इन 5 ऑप्शंस में से फ्लोट, फ्रीज, स्लाइड के अलावा सीट सरेंडर एंड विलिंग-टू-पार्टिसिपेट इन नेक्स्ट राउंड और नॉट विलिंग-टू- पार्टिसिपेट इन नेक्स्ट राउंड में से किसी एक का चयन कर सकते हैं.

काउंसलिंग प्रक्रिया और फैक्ट्स

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) काउंसलिंग 2021 28 नवंबर से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और फीस डिपॉजिट के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. 2 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा.

वेकेंट सीट स्टेटस जारी

एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की 7611 सीटें खाली हैं. कोर ब्रांचेज में कंप्यूटर साइंस की 1233, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 1299, मैकेनिकल की 980, इलेक्ट्रिकल की 626 और सिविल की 707 सीटें खाली हैं. कैटेगरी के अनुसार ओपन में 3874, ओबीसी एनसीएल में 1531, ईडब्ल्यूएस में 706, एससी में 843, एसटी में 610 और पीडब्ल्यूडी में 47 सीटें हैं.

सीट अलॉटमेंट के बाद विद्यार्थियों के पास 5 ऑप्शन हैं. फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड के साथ सीट सरेंडर, पार्टिसिपेशन इन नेक्स्ट राउंड और नो पार्टिसिपेशन इन नेक्स्ट राउंड का ऑप्शन हैं.

कोटा. ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के सभी 6 राउंड समाप्त होने के बाद एनआईटी प्लस सिस्टम (NIT Plus System) में खाली सीटों की स्थिति सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (Central Seat Allocation Board) ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को जारी कर दी है.

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की कुल 7611 सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. इसमें कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसी कोर ब्रांचेज में भी सैकड़ों सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं.

पढ़ें. NEET UG 2021: क्या रिवाइज' होगा परिणाम! संशय में 8 लाख से ज्यादा क्वालीफाई स्टूडेंट

कोटा के एजुकेशन एक्सपोर्ट देव शर्मा ने बताया कि वेकेंट सीट पोजीशन का विश्लेषण करने पर सामने आया है कि एनआईटी प्लस संस्थानों में कंप्यूटर-साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और सिविल जैसी कोर ब्रांचेज में भी सैकड़ों सीटें आवंटन के लिए उपलब्ध हैं. कंप्यूटर साइंस में 1233, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन 1299, मैकेनिकल 980, इलेक्ट्रिकल 626 और सिविल ब्रांच में 707 सीटें खाली हैं.

कैटेगरी के अनुसार

कैटेगरी के अनुसार देखा जाए तो ओपन कैटेगरी में 3874 सीटें, ओबीसी एनसीएल में 1531, ईडब्ल्यूएस में 706, एससी में 846 और एसटी में 610 सीटें हैं. वहीं दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए भी 47 सीटें खाली हैं. इन सीटों का आवंटन सीएसएबी के 2 स्पेशल राउंड्स के तहत किया जाना है.

CSAB के दो राउंड में इस तरह होगा सीट अलॉटमेंट

सीएसएबी स्पेशल राउंड-1 के लिए रजिस्ट्रेशन, चॉइस-फिलिंग और फीस डिपॉजिट की प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होकर 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इन खाली सीटों पर प्रवेश के लिए इच्छुक विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन से पहले सीएसएबी काउंसलिंग इनफॉरमेशन ब्रोशर में दी गई आवश्यक जानकारी पढ़ लें.

पढ़ें. Alwar News : मत्स्य विश्वविद्यालय में खुलेंगे शोध पीठ अध्ययन केंद्र, युवाओं को होगा लाभ

सीएसएबी स्पेशल राउंड-1 के सीट अलॉटमेंट का परिणाम 2 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा. सीट अलॉटमेंट का परिणाम जारी होने के बाद अलॉटमेंट में सफल विद्यार्थियों के समक्ष 5 ऑप्शन उपलब्ध होंगे. विद्यार्थी इन 5 ऑप्शंस में से फ्लोट, फ्रीज, स्लाइड के अलावा सीट सरेंडर एंड विलिंग-टू-पार्टिसिपेट इन नेक्स्ट राउंड और नॉट विलिंग-टू- पार्टिसिपेट इन नेक्स्ट राउंड में से किसी एक का चयन कर सकते हैं.

काउंसलिंग प्रक्रिया और फैक्ट्स

सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) काउंसलिंग 2021 28 नवंबर से शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन, चॉइस फिलिंग और फीस डिपॉजिट के लिए 30 नवंबर तक का समय दिया गया है. 2 दिसंबर को सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट जारी होगा.

वेकेंट सीट स्टेटस जारी

एनआईटी प्लस सिस्टम में इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर की 7611 सीटें खाली हैं. कोर ब्रांचेज में कंप्यूटर साइंस की 1233, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन की 1299, मैकेनिकल की 980, इलेक्ट्रिकल की 626 और सिविल की 707 सीटें खाली हैं. कैटेगरी के अनुसार ओपन में 3874, ओबीसी एनसीएल में 1531, ईडब्ल्यूएस में 706, एससी में 843, एसटी में 610 और पीडब्ल्यूडी में 47 सीटें हैं.

सीट अलॉटमेंट के बाद विद्यार्थियों के पास 5 ऑप्शन हैं. फ्रीज, फ्लोट, स्लाइड के साथ सीट सरेंडर, पार्टिसिपेशन इन नेक्स्ट राउंड और नो पार्टिसिपेशन इन नेक्स्ट राउंड का ऑप्शन हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.