कोटा. शहर के श्रीपुरा मछली मार्केट में मंगलवार को हुए हत्याकांड में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से बेखौफ बदमाश फायरिंग कर युवक की हत्या को अंजाम दे रहे हैं. गोलीकांड की लाइव तस्वीरें पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. जिन तस्वीरों में आप देख सकते है कि कैसे ये बदमाश अवैध पिस्टल के जरिये शाकिर पर गोलियां बरसा रहे है. गोली लगने के बाद इस युवक शाकिर की मौत हो गई और ये बदमाश फरार हो गए.
घटना मंगलवार दोपहर की है, जब मछली मार्केट में अपनी दुकान पर ये शख्स शाकिर बैठा हुआ था, तभी आरोपी अमन बच्चा वहां अपने साथियों के साथ आता है और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर देता है. जिसमे गोली सीधे शाकिर के सीने में लगती है और वो लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ता है. जहां उसकी मौत हो जाती है. फिलहाल आरोपी अमन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. कोटा पुलिस अमन बच्चा की तलाश कर रही है.
पढ़ेंः कोटा में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने किया अस्पताल में हंगामा
फाइनेंस की गाड़ी उठाने को लेकर हुआ था विवाद...
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमन बच्चा फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम करता है. एक दिन पूर्व उसने शाकिर के किसी परिचित को किस्त जमा नहीं करने पर बाइक उठाने के लिए फोन किया था. इसके बाद शाकिर ने उसे बात करके तो जमा कर दी थी. मंगलवार को अमन बच्चा ने दोबारा शाकिर को कॉल किया. इस दौरान दोनों के बीच गाली-गलौच हो गई. इसके बाद अमन बच्चा अपने दोस्तों के साथ मच्छी मार्केट पहुंच गया और शाकिर के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. शाकिर ने इसका विरोध किया और अमन बच्चा पर मीट काटने वाले चाकू से शाकिर पर हमला कर दिया, लेकिन वह किसी न किसी तरीके से बच गया. इसके बाद शाकिर को अमन को पकड़कर उसका पीछा किया, इसी दौरान बच्चा ने शाकिर पर पिस्टल से फायर कर दी जिससे उसकी मौत हो गई .
पढ़ेंः कोटा: श्रवण लाल लश्करी हत्याकांड में पुलिस के हाथ खाली, पत्नी और बेटों का होगा नार्को टेस्ट
बच्चा के भी पिता की भी हुई थी फायरिंग में मौत...
जानकारी के अनुसार टिंकू उर्फ अरमान और अमन बच्चा के बीच रंजिश चल रही है. इसी रंजिश को लेकर टिंकू उर्फ अरमान ने आधा दर्जन साथियों जिनमें शाहरुख, रशीद भुट्टा, अबरार अहमद सहित अन्य 7 लोगों के साथ अमन बच्चा मोहन टॉकीज मच्छी मार्केट में काम करने वाले पिता एहसान अली को चाकुओं से वार कर घायल कर दिया. इसके तुरन्त बाद साजिदेहड़ा स्थित उसके घर में उसकी मां खुर्शीदा बानो औरबहन सोफिया पर चाकू से हमला कर दिया था. गंभीर चोटों के कारण 3 दिन बाद इलाज के उसके पिता अरमान अली की मौत हो गई थी.