कोटा. सीबीएसई बोर्ड, एग्रीकल्चर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर सहित कुल पांच परीक्षाओं का पंचक 25 अगस्त से शुरू होगा. यह 15 सितंबर तक जारी रहेगा. इसमें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं और 12वीं बोर्ड की बोर्ड परीक्षाएं सबसे पहले शुरू होंगी. इसके साथ ही 26 अगस्त से देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के चतुर्थ और अंतिम चरण का प्रारंभ होगा.
वहीं, 3 सितंबर को आर्किटेक्चर प्रवेश परीक्षा नाटा-3 परीक्षा होगी. इसके बाद 7,8 और 9 सितंबर को इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च का एंटरेंस एग्जाम एआईईईए-यूजी और12 सितंबर को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2021 का आयोजन किया जाएगा. इन सभी प्रवेश परीक्षाओं और बोर्ड में करीब 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थी शामिल होंगे. इनके लिए देशभर में कोविड-19 से बचाव के सुरक्षा नियमों की पालना कराते हुए सेंटर भी बनाए गए हैं.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी परीक्षाओं में 12वीं बोर्ड में अध्ययनरत और 12वीं-पास विद्यार्थी सम्मिलित होते हैं. देश के विभिन्न शहरों के परीक्षा-केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली इन भिन्न-भिन्न परीक्षाओं में विद्यार्थी कैसे सम्मिलित हो पाएंगे. यह विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए यह कड़ी-परीक्षा का दौर है.
देव शर्मा ने बताया कि काउंसिल आफ आर्किटेक्चर और सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन-सीबीएसई के अड़ियल रवैये से विद्यार्थी अच्छी खासी परेशानी में है. 12वीं बोर्ड 2021 की परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी, कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट कैटेगरी के विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे. इन विद्यार्थियों की केमिस्ट्री-विषय की परीक्षा आगामी 3 सितंबर को प्रस्तावित है. काउंसिल आफ आर्किटेक्चर की आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नाटा-3 का भी आयोजन 3-सितंबर को ही किया जाना है.
अभ्यर्थी इन दोनों परीक्षाओं में कैसे सम्मिलित हो पाएंगे. इंडियन कौंसिल आफ एग्रीकल्चरल रिसर्च एग्रीकल्चर, डेयरी, हॉर्टिकल्चर व सेरीकल्चर के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा एआईईईई यूजी का आयोजन आगामी 7, 8 और 9 सितंबर को किया जाना है. इसी बीच 6 सितंबर को 12वीं बोर्ड बायोलॉजी और 9 सितंबर को 12वीं बोर्ड फिजिक्स विषय की परीक्षाएं भी आयोजित की जानी है.
पढ़ेंः सौम्या गुर्जर को निलंबन मामले में सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, सुनवाई 1 महीने टली
वहीं, 9 सितंबर को तो 12वीं बोर्ड फिजिक्स और आईसीएआर एंटरेंस टेस्ट की तिथियां एक दूसरे से टकरा ही रही हैं. देव शर्मा ने बताया कि सीबीएसई की जारी की गई 10वीं और 12वीं बोर्ड-परीक्षाओं की डेट शीट में बोर्ड परीक्षाओं का समय भी दिया गया है. बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 10:30 से 1:30 बजे के मध्य होगा. विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र 10:15 बजे दे दिए जाएंगे, जिसके चलते विद्यार्थियों को प्रश्ननपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा.