ETV Bharat / city

CBSE: 2 साल बाद स्टूडेंट्स ने दिया सब्जेक्टिव पैटर्न एक्जाम, 50 फीसदी सिलेबस व इंटरनल चॉइस से आसान रहा केमिस्ट्री का पेपर - CBSE 12th Board chemistry paper on subjective pattern

सीबीएसई की 12वीं बोर्ड टर्म-2 की परीक्षा (CBSE 12th Board term 2 exams) के दौरान शनिवार को केमिस्ट्री का पेपर सब्जेक्टिव पैटर्न पर हुआ. तीन भागों में बंटे इस प्रश्न-पत्र में सिलेबस का 50 फीसदी व इंटरनल चॉइस उपलब्ध होने के कारण स्टूडेंट्स को आसानी रही. बता दें कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर हुई थीं.

CBSE 12th Board chemistry paper on subjective pattern
CBSE: 2 साल बाद स्टूडेंट्स ने दिया सब्जेक्टिव पैटर्न एक्जाम, 50 फीसदी सिलेबस व इंटरनल चॉइस से आसान रहा केमिस्ट्री का पेपर
author img

By

Published : May 7, 2022, 11:12 PM IST

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का शनिवार को 12वीं बोर्ड केमिस्ट्री का पेपर सब्जेक्टिव पैटर्न पर (CBSE 12th Board chemistry paper on subjective pattern) हुआ. पहले से घोषित क्वेश्चन पेपर पैटर्न के आधार पर तीन भागों ए, बी व सी में था. सिलेबस का 50 फीसदी व इंटरनल चॉइस उपलब्ध होने के कारण विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र आसान लगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी प्रश्न एनसीईआरटी स्तर के ही थे. सेक्शन ए के 3 प्रश्न, 2 और बी के 8 प्रश्न 3 अंक के थे. जबकि सेक्शन सी में केस आधारित एक प्रश्न 5 अंक का पूछा गया. एग्जाम के लिए 2 घंटे दिए गए थे और इसमें कुल 35 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले 12वीं बोर्ड मैथमेटिक्स व बायोलॉजी स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री का पेपर दिया है. साल 2020 के बाद पहला अवसर है कि सब्जेक्टिव पैटर्न पर बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं.

पढ़ें: CBSE की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से, ऑफलाइन होगा एग्जाम

केमिस्ट्री में इलेक्ट्रो व केमिकल काइनेटिक्स से गणना आधारित प्रश्न न्यूमेरिकल्स पूछे गए. इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से 'ईएमएफ ऑफ सेल' व इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से 'ऑर्डर ऑफ रिएक्शन' पर न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे गए. इसी तरह सरफेस केमिस्ट्री, कोआर्डिनेशन कंपाउंडस व ट्रांजिशियन एलिमेंट्स से एनसीईआरटी बेस्ड कांसेप्चुअल कवेश्चंस पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से कुछ 'एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड' क्वेश्चंस पूछे गए. आपको बता दें कि साल 2020 में कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाएं आधी-अधूरी हुई थीं. जबकि 2021 में सभी बच्चों को प्रमोट किया गया था. इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर हुई थीं. अब टर्म-2 बोर्ड परीक्षाएं सब्जेक्टिव पैटर्न पर आयोजित की जा रही हैं.

कोटा. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) का शनिवार को 12वीं बोर्ड केमिस्ट्री का पेपर सब्जेक्टिव पैटर्न पर (CBSE 12th Board chemistry paper on subjective pattern) हुआ. पहले से घोषित क्वेश्चन पेपर पैटर्न के आधार पर तीन भागों ए, बी व सी में था. सिलेबस का 50 फीसदी व इंटरनल चॉइस उपलब्ध होने के कारण विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र आसान लगा.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सभी प्रश्न एनसीईआरटी स्तर के ही थे. सेक्शन ए के 3 प्रश्न, 2 और बी के 8 प्रश्न 3 अंक के थे. जबकि सेक्शन सी में केस आधारित एक प्रश्न 5 अंक का पूछा गया. एग्जाम के लिए 2 घंटे दिए गए थे और इसमें कुल 35 अंकों के प्रश्न पूछे गए थे. इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में शामिल होने वाले 12वीं बोर्ड मैथमेटिक्स व बायोलॉजी स्ट्रीम के विद्यार्थियों ने केमिस्ट्री का पेपर दिया है. साल 2020 के बाद पहला अवसर है कि सब्जेक्टिव पैटर्न पर बोर्ड एग्जाम हो रहे हैं.

पढ़ें: CBSE की टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से, ऑफलाइन होगा एग्जाम

केमिस्ट्री में इलेक्ट्रो व केमिकल काइनेटिक्स से गणना आधारित प्रश्न न्यूमेरिकल्स पूछे गए. इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से 'ईएमएफ ऑफ सेल' व इलेक्ट्रो केमिस्ट्री से 'ऑर्डर ऑफ रिएक्शन' पर न्यूमेरिकल प्रश्न पूछे गए. इसी तरह सरफेस केमिस्ट्री, कोआर्डिनेशन कंपाउंडस व ट्रांजिशियन एलिमेंट्स से एनसीईआरटी बेस्ड कांसेप्चुअल कवेश्चंस पूछे गए. ऑर्गेनिक केमिस्ट्री से कुछ 'एप्लीकेशन ऑफ नॉलेज बेस्ड' क्वेश्चंस पूछे गए. आपको बता दें कि साल 2020 में कोविड-19 के चलते बोर्ड परीक्षाएं आधी-अधूरी हुई थीं. जबकि 2021 में सभी बच्चों को प्रमोट किया गया था. इसके बाद शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए टर्म-1 की बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव पैटर्न पर हुई थीं. अब टर्म-2 बोर्ड परीक्षाएं सब्जेक्टिव पैटर्न पर आयोजित की जा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.