कोटा. नेशनल हाईवे-52 पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के मंडाना टोल प्लाजा पर सैकड़ों टोल चालकों के साथ फास्टैग पेट्रोल कट जाने के बाद भी नगद वसूली हो रही है. इसके चलते कई लोग परेशान हुए हैं. लोगों का कहना है कि वो मैसेज भी दिखा देते हैं. इसके बाद भी वहां पर मौजूद कार्मिक इनसे टोल वसूल लेते हैं. वहीं, नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि दो बार टोल कर जाना गलत है. अगर किसी व्यक्ति के मैसेज देरी से आता है, तो वो पर्ची दिखाकर टोल से दोबारा पैसा ले सकता है. हालांकि, अधिकांश लोग 5 या 6 किलोमीटर दूर चले जाते हैं. इसके बाद उनके मैसेज आता है तो उन्हें वापस आने में ही ईधन जलाना पड़ता है. ऐसे में वो लोग बिना शिकायत किए ही आगे चले जाते हैं.
दो बार हो रही टोल वसूली
कोटा की नई धान मंडी निवासी निलेश पारेख मंडाना टोल नाके से गुजरे तो उनका मैसेज नहीं आया. इस पर वहां के टोल प्लाजा संचालक ने उन्हें नहीं निकलने दिया और उनके फास्ट को ब्लैक लिस्ट बता दिया. हालांकि, जब उन्होंने नगद भुगतान किया तो उन्हें जाने दिया. टोल प्लाजा से महज 4 किलोमीटर आगे जाने के बाद ही दोबारा उनके मोबाइल पर मैसेज आ गया, जिसमें टोल कट गया था. ऐसे में उनसे दो बार टोल की वसूली हो गई. नीलेश पारीक का कहना है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. वो अक्सर कोटा से झालावाड़ की यात्रा करते हैं और ऐसे में उनसे दो से तीन बार इस तरह से टोल वसूला गया है.