ETV Bharat / city

कोटा के मुक्तिधाम से चोरी हुईं अस्थियां - मुक्ति धाम में चोरी

कोटा के सुभाष नगर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का एक मामला सामने आया है. मृतक के परिजन तीसरे की रस्म अदा करने पहुंचे तो वहां उन्हें न राख मिली और न ही अस्थियां. इसके बाद परिजनों ने अस्थियां चोरी होने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

bone theft case, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 22, 2019, 5:16 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना स्थित सुभाष नगर मुक्ति धाम से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है. मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिवारजन तीसरे की रस्म अदा करने मुक्ति धाम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ना तो वहां राख है और ना ही अस्थियां. इस पर मृतक के परिवारजनों ने महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

सुभाष नगर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का मामला

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल गांव निवासी जवाहरलाल का निधन बुधवार को हो गया था. उनकी अंतिम क्रिया की रस्म सुभाष नगर के मुक्ति धाम में की गई थी. मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि फूल चुनने मुक्तिधाम आए थे. लेकिन यहां पहुचने पर ना तो राख मिली और ना ही अस्थियां मिली.

पढ़ें- कोटा: देहरादून एक्सप्रेस से एक युवक की गिरकर मौत

इस पर महावीर नगर थाने में सूचना दी. पुलिस ने मौके की जांच की और पूछताछ करके चली गई. उन्होंने बताया कि मुक्ति धाम में लाइट तक की व्यवस्था नहीं होने से ज्यादातर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके साथ ही दरवाजे टूटे होने से आवारा कुत्ते और जानवर घुस आते हैं और मुक्ति धाम में घूमते रहते हैं. बता दें कि मुक्ति धाम से अस्थियां गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मुक्तिधामों से शव और अस्थियां गायब हो चुकी हैं.

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना स्थित सुभाष नगर मुक्ति धाम से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है. मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिवारजन तीसरे की रस्म अदा करने मुक्ति धाम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ना तो वहां राख है और ना ही अस्थियां. इस पर मृतक के परिवारजनों ने महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.

सुभाष नगर मुक्तिधाम से अस्थियां चोरी होने का मामला

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल गांव निवासी जवाहरलाल का निधन बुधवार को हो गया था. उनकी अंतिम क्रिया की रस्म सुभाष नगर के मुक्ति धाम में की गई थी. मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि फूल चुनने मुक्तिधाम आए थे. लेकिन यहां पहुचने पर ना तो राख मिली और ना ही अस्थियां मिली.

पढ़ें- कोटा: देहरादून एक्सप्रेस से एक युवक की गिरकर मौत

इस पर महावीर नगर थाने में सूचना दी. पुलिस ने मौके की जांच की और पूछताछ करके चली गई. उन्होंने बताया कि मुक्ति धाम में लाइट तक की व्यवस्था नहीं होने से ज्यादातर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके साथ ही दरवाजे टूटे होने से आवारा कुत्ते और जानवर घुस आते हैं और मुक्ति धाम में घूमते रहते हैं. बता दें कि मुक्ति धाम से अस्थियां गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मुक्तिधामों से शव और अस्थियां गायब हो चुकी हैं.

Intro:सुभाष नगर स्थित मुक्तिधाम से अस्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है मामला उस वक्त उजागर हुआ जब रेल गांव निवासी जवाहर लाल के तीसरे की रस्म अदा करने के लिए परिजन मुक्तिधाम पहुंचे

कोटा शहर के महावीर नगर थाना स्थित सुभाष नगर मुक्ति धाम से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है।अस्थि चोरी का मामला उस समय सामने आया जब परिवारजन तीसरे की रस्म अदा करने मुक्ति धाम पहुचे।ओर जब उन्होंने देखा कि ना तो वहां राख है और ना ही अस्थियां।इस पर महावीर नगर थाने को सूचना दी।सूचना पर पहुच कर पुलिस ने जानकारी जुटाई।
Body:परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल गांव निवासी जवाहरलाल का निधन बुधवार को हो गया था।उनका अंतिम क्रिया की रस्म सुभाष नगर मुक्ति धाम में किया गया था।मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि फूल चुनने मुक्तिधाम आये थे।लेकिन यहां पहुचने पर ना तो राख मिली और ना ही अस्थियां।इस पर महावीर नगर थाने में सूचना दी।पुलिस ने आकर पूछताछ कर चली गई।उन्होंने बताया कि मुक्ति धाम में लाईट तक कि वेवस्था नही होने से ज्यादातर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है।और इसके साथ ही दरवाजे टूटे होने से आवारा कुत्तों ओर जानवर भी मुक्ति धाम में गुमते रहते है।
Conclusion:मुक्ति धाम से अस्थियां गायब होने कायह पहला मामला नही है इससे पहले भी कई मुक्तिधामो से शव ओर अस्थियां गायब हो चुकी है।

बाईट-अशोक मीना, भतीजा, मृतक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.