कोटा. शहर के महावीर नगर थाना स्थित सुभाष नगर मुक्ति धाम से अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आया है. मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद जब परिवारजन तीसरे की रस्म अदा करने मुक्ति धाम पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ना तो वहां राख है और ना ही अस्थियां. इस पर मृतक के परिवारजनों ने महावीर नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.
परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल गांव निवासी जवाहरलाल का निधन बुधवार को हो गया था. उनकी अंतिम क्रिया की रस्म सुभाष नगर के मुक्ति धाम में की गई थी. मृतक के भतीजे ने जानकारी देते हुए बताया कि फूल चुनने मुक्तिधाम आए थे. लेकिन यहां पहुचने पर ना तो राख मिली और ना ही अस्थियां मिली.
पढ़ें- कोटा: देहरादून एक्सप्रेस से एक युवक की गिरकर मौत
इस पर महावीर नगर थाने में सूचना दी. पुलिस ने मौके की जांच की और पूछताछ करके चली गई. उन्होंने बताया कि मुक्ति धाम में लाइट तक की व्यवस्था नहीं होने से ज्यादातर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसके साथ ही दरवाजे टूटे होने से आवारा कुत्ते और जानवर घुस आते हैं और मुक्ति धाम में घूमते रहते हैं. बता दें कि मुक्ति धाम से अस्थियां गायब होने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई मुक्तिधामों से शव और अस्थियां गायब हो चुकी हैं.