रामगंजमंडी (कोटा). देश मे लॉकडाउन होने के बाद भी बिना वजह के घर से बाहर निकले लोगों से पुलिस अब सख्ती से पेश आने लगी है. ऐसे लोगों पर मुकदमे भी दर्ज किए जा रहे हैं. आइसोलेशन होने के बाद भी बाहर घूमने और लाॅक डाउन का पालन नहीं करने के आरोप में जिले के चेचट थाना पुलिस एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही चेचट में पुलिस ने कई लोगों को पिटाई तक कर दी.
वहीं इसको लेकर पुलिस का कहना है कि, पहले लोगों के बाहर निकलने का कारण पूछा जा रहा है, इसके बाद संतुष्टिजनक जवाब नहीं देने के बाद ही कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को यह भी समझाया जा रहा है कि घर से बाहर निकलना उनके साथ साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक है.
ये पढ़ेंः कोटाः रोजी-रोटी की समस्या को लेकर सड़क पर उतरी महिलाएं, पुलिस ने की समझाइश
चेचट थाना अधिकारी देवीलाल मीणा ने बताया है कि डॉक्टर निहारिका सोनी ने सूचना दी गई थी कि, ग्राम मदनपूरा में रमेश नाम के युवक को हिदायत के बावजूद उसके पालना नहीं कर रहा है. युवक को 14 दिनों लिऐ होम आइसोलेशन कर रखा था, लेकिन वह बार-बार घर के बाहर घूमने की शिकायत आ रही थी. इसलिए डॉक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 188-269 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया है.