ETV Bharat / city

कोटा में दर्दनाक हादसा : चंबल नदी में गिरी कार, दूल्हे की मौत...मरने वालों में दूल्हे का भाई और जीजा भी शामिल - दुल्हा समेत 9 की मौत

कोटा शहर में चंबल नदी की रियासत कालीन पुलिया से कार नदी में गिर (Car Fell In Kota Chambal River) गई. जिसमें सवार दूल्हे समेत 9 लोगों की मौत हो गई. यह एक बारात की गाड़ी थी. जो वाल्मीकि समाज के लोगों को लेकर चौथ का बरवाड़ा से मध्य प्रदेश के उज्जैन जा रही थी. इस हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ट्वीट कर दुख जताया है.

कोटा में हुआ दर्दनाक हादसा
Car Fell In Kota Chambal River
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 10:06 AM IST

Updated : Feb 20, 2022, 12:39 PM IST

कोटा. शहर में चंबल नदी की छोटी पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ है. जहा आज सुबह एक बारात की कार चंबल नदी (Car Fell In Kota Chambal River) में गिर गई. जिसमें दूल्हा भी सवार था. ऐसे में दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत (9 Died In Kota Road Accident) हो गई है. किसी ने भी इस कार को गिरते हुए नहीं देखा. जब यहां से गुजर रहे लोगों ने कार को देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के कंट्रोल रूम से ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी मिली है. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया.

रेस्क्यू में 9 जनों के शव को बाहर (9 Including The Groom Died In Kota) निकाला गया है. सभी की मौत पानी में डूबने से हुई है. कार किस तरह से नदी में गिरी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने सभी व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. इन लोगों की बात सुबह 5:00 बजे अपने परिजनों से किसी होटल पर चाय पीते समय हुई थी. उसी के बाद हादसा होने की बात सामने आ रही है.

कोटा में दर्दनाक हादसा

पढ़ें : Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

केशोराय पाटन से होते हुए बूंदी रोड से इन लोगों ने कोटा शहर में प्रवेश लिया था. और चंबल की रियासत कालीन बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे. ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई. दूल्हे का नाम अविनाश बाल्मीकि होना सामने आ रहा है. ऐसे में जब सुबह किसी व्यक्ति ने पानी में गाड़ी को देखा, तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया. ऐसे में अब बारात वापस लौट गई है.

  • कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM का ट्वीट: सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है- कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

जानकारी के अनुसार कार चालक चौथ का बरवाड़ा निवासी है. वहीं हादसे में मृत दूल्हा और उसके भाई भी चौथ का बरवाड़ा निवासी है. परिजनों का कहना है कि वह तो दुल्हन लाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन भगवान को कुछ भी मंजूर नहीं था. दूल्हा बनकर गया अविनाश वापस नहीं आएगा, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था.

चंबल नदी में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है. मृतकों में दूल्हा उसके भाई और जीजा की भी मौत हुई है. मृतकों में छह लोग जयपुर निवासी हैं. जबकि 3 लोग चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी हैं. सभी के शवों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में की जा रही है.

कोटा में दर्दनाक हादसा

मृतकों के नाम: चौथ का बरवाड़ा निवासी (23) दूल्हा अविनाश वाल्मीकि, उसका भाई केशव (30), वाहन चालक इस्लाम खान (35) , टोंक फाटक जयपुर गौतम नगर हरिजन बस्ती निवासी कुशाल (22) पुत्र राजेश कुमार, शुभम (23) पुत्र ज्ञानचंद, रोहित (22) पुत्र घनश्याम, जनता कॉलोनी घाटगेट निवासी विकास (24) पुत्र दिलीप, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर आमागढ़ निवासी राहुल (25) पुत्र रामबाबू और इंदिरा नगर बस्ती मालवीय नगर जयपुर निवासी मुकेश (35) पुत्र भंवर लाल गोचर शामिल है.

कोटा के जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल राहत राशि जारी करने की बात कही है. साथ ही तुरंत सभी शवों के पोस्टमार्टम कर कर उन्हें भेजा जा रहा है. इनमें से दो एंबुलेंस जयपुर भेजी जा रही है। वहीं एक एंबुलेंस सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा भेजी जाएगी. दुल्हन के परिजन संदीप ने बताया कि दूल्हा अविनाश और उनके भाई प्राइवेट तौर पर ही सफाई कार्य से जुड़े हुए थे.

उज्जैन की गौरी से हुई थी सगाई: अविनाश की सगाई भी 6 महीने पहले उज्जैन निवासी गौरी उर्फ जया से हुई थी. वहां भी तीन बहनों की शादी थी. जो पूरी तरह से मातम में बदल गई है. मोर्चरी के बाहर दूल्हे के परिजन और दुल्हन के परिजन भी पहुंच गए है. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. कोटा जिला प्रशासन सभी शवों का तुरंत पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने में जुटा हुआ है.

दो महिने पहले ही बहन की हुई थी शादी: इस हादसे में दूल्हे के जीजा शुभम की भी मौत हो गई. शुभम जयपुर के गौतम नगर टोंक फाटक हरिजन बस्ती निवासी था. शुभम की शादी भी 2 महीने पहले ही दूल्हे की बहन नेहा से हुई थी. दूल्हे के दो भाई सचिन और कपिल बारात की बस में ही सवार थे.

कोटा. शहर में चंबल नदी की छोटी पुलिया पर बड़ा हादसा हुआ है. जहा आज सुबह एक बारात की कार चंबल नदी (Car Fell In Kota Chambal River) में गिर गई. जिसमें दूल्हा भी सवार था. ऐसे में दूल्हा समेत 9 लोगों की मौत (9 Died In Kota Road Accident) हो गई है. किसी ने भी इस कार को गिरते हुए नहीं देखा. जब यहां से गुजर रहे लोगों ने कार को देखा, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस के कंट्रोल रूम से ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम को जानकारी मिली है. जिसके बाद रेस्क्यू शुरू किया गया.

रेस्क्यू में 9 जनों के शव को बाहर (9 Including The Groom Died In Kota) निकाला गया है. सभी की मौत पानी में डूबने से हुई है. कार किस तरह से नदी में गिरी इस संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है. पुलिस ने सभी व्यक्तियों के शव को कब्जे में लेकर एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. नगर निगम के गोताखोर विष्णु श्रृंगी और चालक सुरेश मंडावत ने बताया कि बारात चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही थी. इन लोगों की बात सुबह 5:00 बजे अपने परिजनों से किसी होटल पर चाय पीते समय हुई थी. उसी के बाद हादसा होने की बात सामने आ रही है.

कोटा में दर्दनाक हादसा

पढ़ें : Road Accident in Dholpur : कार ने बाइक सवार तीन जनों को मारी टक्कर, युवक की मौत

केशोराय पाटन से होते हुए बूंदी रोड से इन लोगों ने कोटा शहर में प्रवेश लिया था. और चंबल की रियासत कालीन बिना मुंडेर की छोटी पुलिया से गुजर रहे थे. ऐसे में कार अनियंत्रित होकर पानी में गिर गई. दूल्हे का नाम अविनाश बाल्मीकि होना सामने आ रहा है. ऐसे में जब सुबह किसी व्यक्ति ने पानी में गाड़ी को देखा, तब घटना की जानकारी पुलिस को दी गई उसके बाद रेस्क्यू शुरू हुआ. पुलिस ने गाड़ी के नंबर के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क किया. ऐसे में अब बारात वापस लौट गई है.

  • कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है। कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

CM का ट्वीट: सीएम अशोक गहलोत ने लिखा है- कोटा में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद व दुर्भाग्यपूर्ण है. कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है. मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं,ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें, दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

जानकारी के अनुसार कार चालक चौथ का बरवाड़ा निवासी है. वहीं हादसे में मृत दूल्हा और उसके भाई भी चौथ का बरवाड़ा निवासी है. परिजनों का कहना है कि वह तो दुल्हन लाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन भगवान को कुछ भी मंजूर नहीं था. दूल्हा बनकर गया अविनाश वापस नहीं आएगा, ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था.

चंबल नदी में अभी भी रेस्क्यू अभियान जारी है. मृतकों में दूल्हा उसके भाई और जीजा की भी मौत हुई है. मृतकों में छह लोग जयपुर निवासी हैं. जबकि 3 लोग चौथ का बरवाड़ा सवाई माधोपुर निवासी हैं. सभी के शवों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में की जा रही है.

कोटा में दर्दनाक हादसा

मृतकों के नाम: चौथ का बरवाड़ा निवासी (23) दूल्हा अविनाश वाल्मीकि, उसका भाई केशव (30), वाहन चालक इस्लाम खान (35) , टोंक फाटक जयपुर गौतम नगर हरिजन बस्ती निवासी कुशाल (22) पुत्र राजेश कुमार, शुभम (23) पुत्र ज्ञानचंद, रोहित (22) पुत्र घनश्याम, जनता कॉलोनी घाटगेट निवासी विकास (24) पुत्र दिलीप, ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर आमागढ़ निवासी राहुल (25) पुत्र रामबाबू और इंदिरा नगर बस्ती मालवीय नगर जयपुर निवासी मुकेश (35) पुत्र भंवर लाल गोचर शामिल है.

कोटा के जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से तत्काल राहत राशि जारी करने की बात कही है. साथ ही तुरंत सभी शवों के पोस्टमार्टम कर कर उन्हें भेजा जा रहा है. इनमें से दो एंबुलेंस जयपुर भेजी जा रही है। वहीं एक एंबुलेंस सवाई माधोपुर के चौथ के बरवाड़ा भेजी जाएगी. दुल्हन के परिजन संदीप ने बताया कि दूल्हा अविनाश और उनके भाई प्राइवेट तौर पर ही सफाई कार्य से जुड़े हुए थे.

उज्जैन की गौरी से हुई थी सगाई: अविनाश की सगाई भी 6 महीने पहले उज्जैन निवासी गौरी उर्फ जया से हुई थी. वहां भी तीन बहनों की शादी थी. जो पूरी तरह से मातम में बदल गई है. मोर्चरी के बाहर दूल्हे के परिजन और दुल्हन के परिजन भी पहुंच गए है. सभी का रो रो कर बुरा हाल है. कोटा जिला प्रशासन सभी शवों का तुरंत पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपने में जुटा हुआ है.

दो महिने पहले ही बहन की हुई थी शादी: इस हादसे में दूल्हे के जीजा शुभम की भी मौत हो गई. शुभम जयपुर के गौतम नगर टोंक फाटक हरिजन बस्ती निवासी था. शुभम की शादी भी 2 महीने पहले ही दूल्हे की बहन नेहा से हुई थी. दूल्हे के दो भाई सचिन और कपिल बारात की बस में ही सवार थे.

Last Updated : Feb 20, 2022, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.