कोटा. कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके के कोटडी भोई मोहल्ला में युवक के घर में घुसकर धारदार हथियारों से हत्या (Brutal Murder Of a young man) करने का मामला सामने आया है. घटना बुधवार देर रात की है. प्रारंभिक तौर पर वारदात ताश खेलने के मामूली कहासुनी के बाद अंजाम दी गई है. बुरी तरह जख्मी युवक राकेश बंजारा को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित (Murder In Kota) कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. जहां पर आज पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी.
पुलिस ने इस संबंध में राकेश के पड़ोसी और कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है. गुमानपुरा थाना अधिकारी लखन लाल मीणा का कहना है कि राकेश बंजारा मजदूरी करता है और उसका पड़ोस में ही रहने वाले तीन चार युवकों से बुधवार देर रात कहासुनी हो गई थी. परिजन इसे ताश खेलने को लेकर हुआ विवाद बता रहे हैं. इस घटना के बाद राकेश अपने घर पर आ गया और करीब 1 घंटे बाद उसके घर पर ही तीन से चार लोगों ने धावा (young man killed in his house) बोल दिया. जिनके पास धारदार हथियार भी थे.
पढ़ें-ACB निरीक्षक और कांस्टेबलों पर मारपीट का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच
राकेश अचानक हुए हमले से संभल नहीं पाया और चाकू व अन्य धारदार हथियारों से उस पर कई वार युवकों ने कर दिए. उसे लहूलुहान कर बदमाश मौके से फरार हो गए. आनन फानन में पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पड़ताल शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें भी भेजी गई हैं.
एक बार झगड़ कर गए दोबारा पहुंचे हत्या करने: मृतक के रिश्तेदार दिनेश के अनुसार यह झगड़ा रात 1:30 बजे हुआ था, लेकिन तब ये लोग राकेश बंजारा को घर पर ही मारने आ गए थे. दोनों पक्षों को पड़ोसियों और परिजनों ने अलग-अलग कर दिया. इनके पास धारदार हथियार, गंडासे और तलवार भी थी. इसके बाद वापस ये लोग करीब 3:30 बजे आए और उन्होंने दरवाजा खोलने के लिए कहा. जब गेट को नहीं खोला गया तो उन्होंने तोड़ दिया. इसके बाद जो व्यक्ति बीच में आए, उन पर भी हथियारों से वार किए हैं. इसमें राकेश के परिजन ईश्वर, विष्णु और सोनू भी घायल हुए हैं.
बदमाशों का पहले से मोहल्ले में आतंक: परिजनों का कहना है कि मारपीट में अमन बच्चा, बिजली, लक्की, सूरज, गोलू, विनय और पीयूष सहित अन्य शामिल हैं. इन लोगों का कहना है कि राकेश के पेट में काफी तेज चाकू मारा है. ये बदमाश मोहल्ले में पहले से ही आतंक फैलाए हुए हैं. यहां तक कि जुए सट्टे की गतिविधियों में भी संलग्न रहते हैं, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गई. ये एक बाइक पर दो से 3 लोग बैठ कर आए थे. घटना के तुरंत बाद बदमाश मौके से भी फरार हो गए. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें पकड़ा जाएगा.