कोटा : कलेक्टर राठौड़ का अधिकारियों को निर्देश, कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ होगा निकाय चुनाव - Kota body Election
कोटा प्रशासन ने इस बार जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की जगह कॉमर्स कॉलेज का अधिग्रहण निकाय चुनावों के लिए किया है. यहीं से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. इसके अलावा वहां पर प्रशिक्षण से लेकर मतगणना तक का सभी कार्य वहीं पर होगा. जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि 1200 से ज्यादा बूथ इस बार नगर निगम चुनाव में हैं. ऐसे में मतदान के लिए गठित की टीमें भी ज्यादा होंगी.
कोटा. नगर निगम चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल राठौड़ ने सोमवार को जिला परिषद के सभागार में बैठक ली. इसमें सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आदर्श आचार संहिता की पूरी पालना हो. साथ ही सभी अधिकारी टीम भावना के साथ काम करें. इसके अलावा चुनाव की तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ कार्य करने के लिए भी कहा है. इसमें वाहन अधिग्रहण से लेकर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं तक सभी कार्य शामिल हैं. प्रत्येक केंद्र पर छाया, पानी, बिजली और रैंप की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
साथ ही जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना हर मतदान केंद्र पर सुनिश्चित की जाए. प्रवेश के समय सैनिटाइजर, सामाजिक दूरी की पालना और छाया की व्यवस्था भी की जाए. कोविड-19 संक्रमित मतदाता के लिए निर्धारित समय समाप्ति के आधा घंटा पहले मतदान केंद्र पर पीपीई किट पहनकर मताधिकार का प्रयोग करवाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस बार जेडीबी गर्ल्स कॉलेज की जगह कॉमर्स कॉलेज का अधिग्रहण चुनावों के लिए किया गया है. यहीं से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा. इसके अलावा वहां पर प्रशिक्षण से लेकर मतगणना तक का सभी कार्य वहीं पर होगा. जिला कलेक्टर राठौड़ ने कहा कि 1200 से ज्यादा बूथ इस बार नगर निगम चुनाव में है. ऐसे में मतदान के लिए गठित की टीमें भी ज्यादा होंगी.
सोशल मीडिया पर भी होगी पूरी निगरानी...
बैठक में मौजूद शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने कहा कि आदर्श आचार संहिता की पालना में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. सोशल मीडिया ग्रुप पर भी पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा. इस बैठक में एडीएम सिटी आरडी मीणा, प्रशासन नरेंद्र जैन, भू-प्रबंधन अधिकारी भागवती जेठवानी, जिला परिषद सीईओ टीसी बोहरा, आयुक्त नगर निगम वासुदेव मालावत, कीर्ति राठौड़, यूआईटी सचिव राजेश जोशी, सहायक कलेक्टर मुख्यालय मोहम्मद ताहिर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण जैन और मुख्यालय राजेश मील सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.