कोटा. जेके लोन अस्पताल में शुक्रवार को प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी व परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोटा दौरे पर आएंगे. इसी दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता दोनों मंत्रियों को काले झंडे दिखाने के तैयारी में पहुंचे और नारेबाजी करने लगे. जिस पर कार्यकर्ताओं और पुलिस की बीच झड़प हो गई. पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है.
जेके लोन अस्पताल राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है. शुक्रवार को चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और कोटा के प्रभारी और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास कोटा दौरे पर हैं. जिसको लेकर अस्पताल में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गईं हैं. पुलिस का भारी जाब्ता तैनात किया गया है. इसे बीच जेके अस्पताल में दोनों मंत्रियों को काले झंडे दिखाने के लिए पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. भारतीय जनता युवा मोर्चा के हरीश राठौर, नमन शर्मा, धीरज मीणा और गोपाल श्रीवास्तव के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जेके लोन अस्पताल पहुंचे. जहां वे चिकित्सा मंत्री का विरोध करने की तैयारी कर रहे थे.
यह भी पढ़ें. मायावती का गहलोत पर वार, 'इन्हें बर्खास्त कर सही व्यक्ति को सत्ता पर बैठाए कांग्रेस', कांग्रेस का भी पलटवार
ऐसे में पुलिस उपाधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ ने उन्हें देख लिया और पहचान करते हुए अपने पास बुलाया. इस दौरान कार्यकर्ता बाहर की तरफ चले गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर लिया. इसको देखकर आसपास खड़े हुए कार्यकर्ता भी वहां पर आ गए. ये सभी भाजयुमो कार्यकर्ता चिकित्सा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका इस्तीफा मांगने लगे. इसी दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. सभी भाजयुमों कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन ले जाया गया है. पुलिस ने इस संबंध में बातचीत करने से इनकार कर दिया है.