कोटा. रीट परीक्षा को रद्द करवाने और पेपर लीक समेत अन्य अनियमितताओं की सीबीआई जांच करवाने के लिए आज कोटा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया है. उस दौरान पुलिस ने कलेक्ट्रेट में अंदर प्रवेश करने से भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं (BJYM Protest Regarding In REET Exam) को रोक दिया. लेकिन प्रदर्शनकारी फिर भी हंगामा करते रहे. आखिर में पुलिस लाठी चार्ज करना पड़ा. वहीं, अजमेर में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने रीट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.
कोटा में प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज : भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से रीट परीक्षा दोबारा करवाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन (BJYM Protest In Kota) किया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व करने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा कोटा पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ता पुलिस से उलझ गए. जमकर धक्का मुक्की हुई. जिसके बाद भारी पुलिस जाब्ते ने उन्हें धकेल दिया.
पढ़ें: REET Paper Leak Case 2021: आरोपों पर सुभाष गर्ग का जवाब, कहा- राजनीतिक विरोधी कर रहे छवि खराब
लेकिन इसके बाद में एक तरफ से कुछ कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी बरसाना शुरू कर दिया. जिसके बाद प्रदर्शनकारी पीछे हट गए. हालांकि इसके बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट मुख्य मार्ग पर धरना देकर बैठ गए. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने कलेक्ट्रेट में प्रवेश दिया. प्रतिनिधिमंडल का आरोप है कि सरकारी कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही पेपर आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है.
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि एसओजी भी मुख्य आरोपी बोर्ड के निलंबित चेयरमैन डीपी जारोली को बचा रही है. उसी तरह से पुलिस भी कोटा में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर रही है. इन कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि रीट परीक्षा के प्रश्न पत्रों की प्रतियां तत्कालीन शिक्षा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के गैर जिम्मेदाराना होने चलते लीक हुई है. सरकारी कर्मचारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के माध्यम से ही पेपर आरोपियों को उपलब्ध कराया गया है.
अजमेर में एबीवीपी का प्रदर्शन : अजमेर के सभी प्रमुख कॉलेजों के विद्यार्थियों के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं (ABVP Protest Regarding In REET Exam) ने पुलिस लाइन स्थित रीट कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन (ABVP Protest In Ajmer) किया. जीसीए कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष विकास गोरा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि परीक्षा के कोऑर्डिनेटर के तौर पर राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े पदाधिकारियों को शामिल किया गया. अजमेर में सुनीता पचोरी जो कॉलेज की व्याख्याता भी है, उनकी सुनीता आईटीआई है, उसे ही परीक्षा केंद्र बनाया गया.
इसी प्रकार से टॉक कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया. ऐसे में परीक्षा में निष्पक्षता की उम्मीद कैसे की जा सकती है. गोरा ने कहा कि पर्चा लीक प्रकरण सरकार में बैठे कुछ लोगो के संरक्षण में हुआ है. प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने को लेकर राज्य सरकार क्यों डर रही है. परीक्षा के दौरान युवाओ को मुफ्त बस किराया का लालच देकर परीक्षा आयोजित करवाई गई. राज्य सरकार को परीक्षा अविलंब रद्द करनी चाहिए. डीएवी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे सीता राम जाट ने कहा कि परीक्षा रद्द नहीं होगी तो युवा सड़कों पर उतर कर परीक्षा रद्द करने के लिए आंदोलन करेंगे. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीपी जारोली के अलावा मंत्री सुभाष गर्ग की गिरफ्तारी की भी मांग की है.
एबीवीपी ने चलाया हस्ताक्षर अभियान: REET पेपर आउट को लेकर रोज हो रहे नए खुलासों से राजस्थान के बेरोजगारों में रोष है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) लगातार पेपर आउट के मामलों की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. आज राजस्थान विश्वविद्यालय सहित अन्य स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया.
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री होशियार मीना ने बताया कि REET, JEn, RAS, एसआई, पटवारी, लाइब्रेरियन, ग्राम-विकास-अधिकारी और फायरमैन भर्ती परीक्षा में पेपर-लीक और धांधली की जांच के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. उनका कहना है कि सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षाओं की सीबीआई जांच हो और इन्हें रद्द कर दुबारा सुचारू रूप से परीक्षा करवाई जाए. इसके साथ ही जो सरकारी अधिकारी व मंत्री पेपर-आउट की साजिश में शामिल हो उन्हें तुरंत बर्खास्त कर कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की जा रही है.
अलवर में एबीवीपी का हंगामा
रीट परीक्षा में गड़बड़ी का मुद्दा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है. विपक्ष प्रदेश के मुख्यमंत्री व उनके अन्य मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगा रहा है. सरकार पर अपने चहेतों को नौकरी देने और उनको गलत तरह से लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लग रहे हैं. अलवर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अलवर कलेक्ट्रेट के गेट पर जमकर हंगामा किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जोधपुर में आरएलपी का प्रदर्शन, रीट मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने रीट परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण की जांच सीबीआई से करवाने और परीक्षा रद्द करने की मांग की है. सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाया कि वर्तमान में युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाली सरकार के कार्यकाल में हो रही परीक्षाओं की धांधली की जांच सीबीआई से होना आवश्यक है.
भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम प्रशासन को ज्ञापन दिया. विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में जो भी परीक्षा हुई है उन सब में धांधली हुई है. सरकार किसी भी परीक्षा की निष्पक्षता से जांच नहीं करवा रही है. ऐसे में रीट परीक्षा जिसमें लाखों बेरोजगार जुड़े हुए हैं उसकी जांच सीबीआई से होनी चाहिए.