कोटा. शहर में शनिवार को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सीएए कानून के समर्थन में कोटा शहर की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन का सैलाब उमड़ा. स्टेशन क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल तिरंगा रैली निकाली.
वहीं दूसरी ओर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के नेतृत्व में नए कोटा शहर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लिए भाजपा कार्यकर्ताओं और सीएए के समर्थित आम लोगों ने शामिल होकर रैली निकाली गई. जब यह रैली निकाली गई तो नए कोटा शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति रही. यातायात पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था संभालनी पड़ी.
पढ़ेंः जोधपुर : जिलेभर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी, होंगे कई आयोजन
यह रैली नए कोटा शहर के घटोत्कच सर्किल से शुरू हुई, जो तलवंडी, केशवपुरा सर्किल होते हुए जेडीए सर्किल पहुंची और वहां जाकर सीएए समर्थित तिरंगा रैली संपन्न हुई. मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ता ओर आमजन हाथों में तिरंगा, सीएए समर्थन में लिखे नारों की तख्यिां थामे सडकों पर निकले. भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा सीएए देश के किसी नागरिक की नागरिकता छीनने वाला नहीं है. जबकि यह कानून पड़ोसी देशों में प्रताड़ित और भारत में शरण लेने वाले लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कानून के खिलाफ कांग्रेस और कम्युनिस्ट लोग देशवासियों को गुमराह कर रहे है. और कानून के खिलाफ जगह-जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र की मोदी सरकार ने सीएए कानून बनाकर नया इतिहास रचा है. ऐसे में आज निकाली गई तिरंगा रैली सीएए कानून के समर्थन ओर कांग्रेस और कम्युनिस्ट विचारधारा वाले लोगों के खिलाफ है.
भाजपा के पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू ने कहा कि पड़ोसी देशों में प्रताड़ित हिन्दूओं को जो भारत के पूर्वज है. उन्हें भारत नागरिकता नहीं देगा तो क्या अमेरिका या ब्रिटेन देगा. यह सवाल भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएए कानून का विरोध करने वाले लोगों से पूछा गया.