कोटा. शहर में खराब सड़कों को लेकर भारतीय जनता पार्टी आंदोलनरत है और गुरुवार को कोटा की भारतीय जनता पार्टी ने सड़क ढूंढो यात्रा निकाली. जिसके तहत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता दादाबाड़ी नगर इलाके में पहुंचे. यहां पर उन्होंने जमकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से शहर की सड़कों की सुध लेने की मांग (Kota BJP demands road repairing) की.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी रामबाबू ने किया. रामबाबू सोनी का कहना है कि शहर में चल रहे विकास कार्यों के चलते शहर के अधिकांश मार्ग डायवर्टेड हैं और मुख्य मार्ग भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. जिनको लेकर वे लंबे समय से आंदोलन भी चला रहे हैंं. शहर का कोई भी सड़क मार्ग दुरुस्त नहीं है. दुर्घटनाएं लगातार हो रही हैं. खराब सड़कों और डायवर्जन रास्तों के चलते ही सड़क दुर्घटनाओं में तीन जनों की जान जा चुकी है. जबकि एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पढ़ें: कोटा: इस बार धूल के गुबार के बीच होगी दिवाली, शहर में हर तरफ उबड़-खाबड़ रास्ते... बाजार भी बेरौनक
यहां तक की कमर तोड़ गड्ढों के चलते लोगों के स्लिप डिस्क की प्रॉब्लम भी होने लगी है. उन्होंने नगर विकास न्यास, नगर निगम से मांग की है कि तुरंत इन रास्तों को दुरुस्त कर दिया जाए. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन आएगा, जिसमें लोग सड़कों पर निकलेंगे और दुर्घटना ग्रस्त होने का खतरा बना रहेगा. इस दौरान कोटा नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिरला, उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन हरि कृष्ण बिरला, पूर्व उपमहापौर योगेंद्र खींची, शहर महामंत्री जगदीश जिंदल, पार्षद विवेक राजवंशी, गोपालराम मंडा व रामबाबू सोनी सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल थे.