ETV Bharat / city

मदन दिलावर का बड़ा बयान, कहा- मैं साबित कर दूंगा कि मंत्री धारीवाल के अपराधिक तत्वों से संबंध हैं - कोटा की खबर

विधायक मदन दिलावर के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को लेकर कहा कि धारीवाल मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं. यह बयान उन्होंने मंत्री धारीवाल के राजसमंद दौरे पर किरण माहेश्वरी के ऊपर दिए बयान पर दिया है. दिलावर ने गहलोत सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं की आवाज दबाने का आरोप लगाया है, साथ ही धारीवाल को ये चुनौती भी दे डाली.

bjp mla madan dilawar in kota
मदन दिलावर का बड़ा बयान
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 5:41 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की बात कह डाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं. यह बयान उन्होंने यूरिच मंत्री धारीवाल के राजसमंद दौरे पर किरण माहेश्वरी के ऊपर दिए बयान पर दिया है.

मदन दिलावर का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा हमला...

इसके अलावा मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान को ओछी हरकत मानता हूं. वह कहते हैं कि किरण माहेश्वरी विकास नहीं चाहती थीं, मैंने कई बार उन्हें विकास के लिए कहा, लेकिन वह मुझे राजसमंद एरिया में नहीं लेकर जाती थीं. इस पर दिलावर ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा है और वे मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना करने के लिए और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, इसलिए तुरंत मेंटल हॉस्पिटल में उनको भर्ती होना चाहिए. उनका इलाज कराना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें.

मुझे लिखकर दें धारीवाल, मैं साबित करूंगा अपराधियों से गठजोड़...

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दावा कर दिया कि कोई अगर उन्हें प्रूफ दे कि उनका आरएसएस पदाधिकारी पर हमला करने वाले आशु पाया के साथ संबंध है तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. इस पर दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री धारीवाल मुझे यह बात लिख कर दे दें, मैं प्रूफ कर दूंगा कि उनके अपराधिक तत्वों के साथ संबंध हैं. मेरे पास ऐसी कई सामग्री है, जिससे साबित होता है कि यूडीएच मंत्री धारीवाल अपराधियों से मिले हुए हैं.

पढ़ें : कोटा: रामगंजमंडी में सड़क हादसा, इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत

आवाज को दबाने के लिए मुकदमे दर्ज कर रही है सरकार...

रामगंजमंडी में उनके खिलाफ मुकदमा पुलिस ने महामारी एक्ट में दर्ज किया था. इस पर बोलते हुए दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल या उनके लोग आंदोलन करते हैं, धरने देते हैं. नगर पालिका चुनाव में बड़ी-बड़ी रैलियां निकाल रहे हैं, लेकिन उनपर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है. नेशनल हाईवे जाम करने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होता है, लेकिन मदन दिलावर के ऊपर मुकदमा दर्ज होता है. क्योंकि मैं सरकार के खिलाफ बोलता हूं, सरकार की कमियों को उजागर करता हूं.

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मदन दिलावर बोलता है और आतंकवादियों के खिलाफ भी वह बोलता है. देशद्रोहियों के खिलाफ बोलता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों पर हमला होने पर बोलता है. इसीलिए मेरी आवाज दबाने के लिए मेरे सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज होते हैं. रामगंजमंडी व कोटा में भी कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. सरकार का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की आवाज दबाने का असफल प्रयास है.

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी के विधायक मदन दिलावर के एक बार फिर बिगड़े बोल सामने आए हैं. उन्होंने प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती करवाने की बात कह डाली है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मानसिक दिवालियापन का शिकार हैं. यह बयान उन्होंने यूरिच मंत्री धारीवाल के राजसमंद दौरे पर किरण माहेश्वरी के ऊपर दिए बयान पर दिया है.

मदन दिलावर का यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल पर बड़ा हमला...

इसके अलावा मदन दिलावर ने कहा कि पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान को ओछी हरकत मानता हूं. वह कहते हैं कि किरण माहेश्वरी विकास नहीं चाहती थीं, मैंने कई बार उन्हें विकास के लिए कहा, लेकिन वह मुझे राजसमंद एरिया में नहीं लेकर जाती थीं. इस पर दिलावर ने कहा कि उनकी उम्र ज्यादा है और वे मानसिक दिवालियापन का शिकार हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य की मंगलकामना करने के लिए और उनका स्वास्थ्य ठीक रहे, इसलिए तुरंत मेंटल हॉस्पिटल में उनको भर्ती होना चाहिए. उनका इलाज कराना चाहिए ताकि वह स्वस्थ रहें.

मुझे लिखकर दें धारीवाल, मैं साबित करूंगा अपराधियों से गठजोड़...

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विधानसभा में दावा कर दिया कि कोई अगर उन्हें प्रूफ दे कि उनका आरएसएस पदाधिकारी पर हमला करने वाले आशु पाया के साथ संबंध है तो वे राजनीति से इस्तीफा दे देंगे. इस पर दिलावर ने कहा कि यूडीएच मंत्री धारीवाल मुझे यह बात लिख कर दे दें, मैं प्रूफ कर दूंगा कि उनके अपराधिक तत्वों के साथ संबंध हैं. मेरे पास ऐसी कई सामग्री है, जिससे साबित होता है कि यूडीएच मंत्री धारीवाल अपराधियों से मिले हुए हैं.

पढ़ें : कोटा: रामगंजमंडी में सड़क हादसा, इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत

आवाज को दबाने के लिए मुकदमे दर्ज कर रही है सरकार...

रामगंजमंडी में उनके खिलाफ मुकदमा पुलिस ने महामारी एक्ट में दर्ज किया था. इस पर बोलते हुए दिलावर ने कहा कि शांति धारीवाल या उनके लोग आंदोलन करते हैं, धरने देते हैं. नगर पालिका चुनाव में बड़ी-बड़ी रैलियां निकाल रहे हैं, लेकिन उनपर मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है. नेशनल हाईवे जाम करने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं होता है, लेकिन मदन दिलावर के ऊपर मुकदमा दर्ज होता है. क्योंकि मैं सरकार के खिलाफ बोलता हूं, सरकार की कमियों को उजागर करता हूं.

भ्रष्ट लोगों के खिलाफ मदन दिलावर बोलता है और आतंकवादियों के खिलाफ भी वह बोलता है. देशद्रोहियों के खिलाफ बोलता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों पर हमला होने पर बोलता है. इसीलिए मेरी आवाज दबाने के लिए मेरे सहित अनेक भाजपा के कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज होते हैं. रामगंजमंडी व कोटा में भी कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज हुए हैं. सरकार का भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की आवाज दबाने का असफल प्रयास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.