कोटा. पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के निशाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक रहते हैं, लेकिन आज उन्होंने कांग्रेस की राजस्थान सरकार की जमकर तारीफ (BJP leader Bhawani Singh Rajawat praised Gehlot government) की. उन्होंने राज्य सरकार के पट्टा वितरण अभियान की सराहना की है. यह मौका था जब कोटा दक्षिण के महापौर राजीव अग्रवाल उनके घर पर मौखापाड़ा स्थित पैतृक मकान का पट्टा देने पहुंचे थे. इस पर राजावत ने धन्यवाद जताया.
भवानी सिंह राजावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमारे शासन में जो हम काम नहीं कर पाए वह कर रही है. मुझे खुशी है कि नगर निगम कोटा दक्षिण की तरफ से घर-घर जाकर पट्टे जनप्रतिनिधियों को दिए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 1986 में मकान बनाया था और यह काफी पुराना हो गया है. नगर निगम पूरे शहर में जिस तरह से पट्टे बांट रही है, यह अच्छी बात है. सब लोगों को पट्टे मिलना चाहिए. इसके साथ ही लोगों को यह भी आशा है कि घड़ियाल सेंचुरी और वन विभाग की जगह पर पट्टे मिले. सरकार को इन इलाकों की अड़चन दूर करनी चाहिए.
महापौर राजीव अग्रवाल ने कहा कि मंत्री शांति धारीवाल ने निर्देश दिए थे कि लोग पट्टा बनवाने नहीं आ रहे हैं, ऐसे में नगर निगम के कार्मिक ही लोगों के घरों पर पहुंचे और पट्टे बनवाने की प्रक्रिया को पूरी करें. इसके लिए सर्वे भी करवाया जाए. इसी क्रम में हमने जिन लोगों के पट्टे बन गए हैं उनको घर जाकर पट्टा दे रहे हैं. इसके तहत ही आज पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत को भी पट्टा सौंपा गया है.