कोटा. शहर में सोमवार को दक्षिण नगर निगम प्रशासन के खिलाफ तीन भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से नगर निगम प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करते हुए निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया है. तीनों पार्षदों ने नगर निगम प्रशासन पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस के पार्षदों के वार्डो में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात किए हैं और कचरा परिवहन में टिप्पर वाहन आवंटित किए हुए हैं, लेकिन भाजपा पार्षदों के वार्डो में सफाई कर्मचारियों का और टिपर वाहनों का अभाव है, कई बार डिमांड करने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है और वालों की जनता अब पार्षदों को गंदगी को लेकर खरी खोटी सुना रही है.
वार्डों का समय में कचरा परिवहन नहीं हो रहा है. पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं होने के कारण साफ-सफाई भी समय पर नहीं हो रही है. उक्त मामलों को लेकर वार्ड नंबर 60 के पार्षद सुरेंद्र राठौड़, वार्ड 47 के पार्षद सोनू कश्यप और वार्ड 80 की पार्षद लक्ष्मी मेहरा ने नगर निगम आयुक्त कीर्ति राठौड़ के कार्यालय के बाहर आज धरना प्रदर्शन किया है. तीनों पार्षदों ने कहा है कि अगर उनके वादों में पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नहीं तैनात किए गए और पर्याप्त संख्या में टिपर वाहन नहीं लगाए गए तो वे लोग आने वाले दिनों में धरना-प्रदर्शन आंदोलन करेंगे.
पढ़ें- बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत
इधर पार्षदों की ओर से नगर निगम प्रशासन पर लगाए गए आरोपों को आयुक्त और कीर्ति राठौड़ ने सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा की किसी भी वार्ड पार्षद के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं हो रहा है. वहीं जो टिप्पर चालक वाहन वार्डों का कचरा समय पर नहीं उठाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. पर्याप्त संख्या में टिप्पर वाहन लगे हुए हैं और जल्द ही नए टिपर की व्यवस्था नगर निगम प्रशासन के द्वारा कर दी जाएगी, जो टिप्पर चालक कचरा परिवहन में लापरवाही बरतेगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. संबंधित ठेका कंपनी के खिलाफ ब्लैक लिस्टेड की कार्रवाई भी नगर निगम प्रशासन अमल में ला सकता है.