ETV Bharat / city

कोटा में बाइक सवार युवकों ने की फायरिंग, पुताई कर रहे युवक को छूकर निकली गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद - कोटा न्यूज

उद्योग नगर थाना इलाके के गोविंद नगर में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना गोविंद नगर इलाके में मेडिकल स्टोर के नजदीक हुई. हालांकि बदमाश निशाना चूक गए. जिससे गोली दीवार पर लगती हुई पास में पुताई का काम कर रहे एक युवक के हाथ के नजदीक से गुजर गई.

firing in kota,  kota news
कोटा में फायरिंग
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 3:25 AM IST

कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके के गोविंद नगर में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना गोविंद नगर इलाके में मेडिकल स्टोर के नजदीक हुई. हालांकि बदमाश निशाना चूक गए. जिससे गोली दीवार पर लगती हुई पास में पुताई का काम कर रहे एक युवक के हाथ के नजदीक से गुजर गई.

पढ़ें: राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

युवक के हाथ पर चोट आई है. हालांकि गनीमत रही कि युवक के कोई गंभीर चोट नहीं लगी. घटना को अंजाम देने आए दो बदमाशों बाइक पर सवार थे. वह मौके से फरार हो गए. साथ यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसमें बदमाश आते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही एक युवक जो कि उनका निशाना था, उस पर गोली चलाते हैं, लेकिन वे निशाना चूक गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक राजेश मेश्राम भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली है.

कोटा में फायरिंग

बताया जा रहा है कि गांजा बेचने के विवाद को लेकर यह फायरिंग की गई है. पुलिस भी इस संबंध में जांच कर रही है. गोविंद नगर निवासी रियाज मोहम्मद ने बताया कि गोविंद नगर चौराहे के पास मकान पर पुताई का काम चल रहा था. बाइक पर दो युवक गांजा बेचने के लिए आए, उनको मना किया तो वह लौट गए. ये दोनों युवक कुछ देर बाद पावर बाइक पर आए और आते ही फायरिंग कर दी.

गोली मकान की दीवार पर लगकर उछलकर पुताई का काम कर रहे छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी आयुष के लगी. इससे हाथ पर घाव हो गया है. आयुष को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां मेडिकल मुआयजा कराया गया. इस संबंध में पुलिस को नामजद रिपोर्ट दी गई है. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल की सजा

न्यायालय ने शुक्रवार को कोटा में दहेज हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी पति को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही साक्ष्य के अभाव में मृतका की सास और ननद को इस मामले में बरी कर दिया है. विशिष्ट लोक अभियोजक भूपेंद्र मित्तल ने बताया कि मुंडक्या निवासी रामकिशन ने कनवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दमयंती उर्फ दिव्या का विवाह 9 मई 2016 को छत्रपुरा सम्मेलन में कनवास निवासी महेंद्र उर्फ सोनू के साथ किया था. शादी के बाद जवाई महेंद्र ने दिव्या को परेशान करना शुरू कर दिया. महेंद्र दहेज की मांग भी करता रहा.

दहेज में बार-बार वह गाड़ी की मांग करता था. गाड़ी नहीं देने पर दूसरी शादी करने की धमकी देता था. इसके साथ ही सास आरती और ननद अंजलि उर्फ लल्ला ने भी लड़की को दहेज मांग को लेकर घर से निकाल दिया. कुछ समय बाद समाज के लोगों ने समझाइश की, इसके बाद दोबारा उसे ससुराल भेजा. राखी के दिन पहले लड़की राखी बांधने के लिए मुंडक्या आ गई. जो कि 10 अगस्त 2017 को वापस अपना ससुराल गई थी, उसी दिन शाम को उसकी नंनद अंजलि का फोन आया कि दिव्या की तबीयत ज्यादा खराब है. हम तुरंत गाड़ी लेकर कनवास उसके ससुराल पहुंचे, तो बेटी की लाश कमरे में पड़ी थी.

कोटा. उद्योग नगर थाना इलाके के गोविंद नगर में फायरिंग का मामला सामने आया है. फायरिंग की घटना गोविंद नगर इलाके में मेडिकल स्टोर के नजदीक हुई. हालांकि बदमाश निशाना चूक गए. जिससे गोली दीवार पर लगती हुई पास में पुताई का काम कर रहे एक युवक के हाथ के नजदीक से गुजर गई.

पढ़ें: राजस्थान आने से पहले इन 4 और राज्यों के लोगों को दिखानी होगी कोरोना रिपोर्ट...

युवक के हाथ पर चोट आई है. हालांकि गनीमत रही कि युवक के कोई गंभीर चोट नहीं लगी. घटना को अंजाम देने आए दो बदमाशों बाइक पर सवार थे. वह मौके से फरार हो गए. साथ यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है. जिसमें बदमाश आते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही एक युवक जो कि उनका निशाना था, उस पर गोली चलाते हैं, लेकिन वे निशाना चूक गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस उपाधीक्षक राजेश मेश्राम भी मौके पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली है.

कोटा में फायरिंग

बताया जा रहा है कि गांजा बेचने के विवाद को लेकर यह फायरिंग की गई है. पुलिस भी इस संबंध में जांच कर रही है. गोविंद नगर निवासी रियाज मोहम्मद ने बताया कि गोविंद नगर चौराहे के पास मकान पर पुताई का काम चल रहा था. बाइक पर दो युवक गांजा बेचने के लिए आए, उनको मना किया तो वह लौट गए. ये दोनों युवक कुछ देर बाद पावर बाइक पर आए और आते ही फायरिंग कर दी.

गोली मकान की दीवार पर लगकर उछलकर पुताई का काम कर रहे छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी आयुष के लगी. इससे हाथ पर घाव हो गया है. आयुष को एमबीएस अस्पताल लेकर गए, जहां मेडिकल मुआयजा कराया गया. इस संबंध में पुलिस को नामजद रिपोर्ट दी गई है. जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है.

दहेज हत्या के आरोपी पति को 10 साल की सजा

न्यायालय ने शुक्रवार को कोटा में दहेज हत्या के मामले में फैसला सुनाते हुए आरोपी पति को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही साक्ष्य के अभाव में मृतका की सास और ननद को इस मामले में बरी कर दिया है. विशिष्ट लोक अभियोजक भूपेंद्र मित्तल ने बताया कि मुंडक्या निवासी रामकिशन ने कनवास थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बेटी दमयंती उर्फ दिव्या का विवाह 9 मई 2016 को छत्रपुरा सम्मेलन में कनवास निवासी महेंद्र उर्फ सोनू के साथ किया था. शादी के बाद जवाई महेंद्र ने दिव्या को परेशान करना शुरू कर दिया. महेंद्र दहेज की मांग भी करता रहा.

दहेज में बार-बार वह गाड़ी की मांग करता था. गाड़ी नहीं देने पर दूसरी शादी करने की धमकी देता था. इसके साथ ही सास आरती और ननद अंजलि उर्फ लल्ला ने भी लड़की को दहेज मांग को लेकर घर से निकाल दिया. कुछ समय बाद समाज के लोगों ने समझाइश की, इसके बाद दोबारा उसे ससुराल भेजा. राखी के दिन पहले लड़की राखी बांधने के लिए मुंडक्या आ गई. जो कि 10 अगस्त 2017 को वापस अपना ससुराल गई थी, उसी दिन शाम को उसकी नंनद अंजलि का फोन आया कि दिव्या की तबीयत ज्यादा खराब है. हम तुरंत गाड़ी लेकर कनवास उसके ससुराल पहुंचे, तो बेटी की लाश कमरे में पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.